रतलाम कृषि उपज मंडी बुधवार को भी गेहूं की बम्पर आवक रही । रतलाम में शरबती गेहूं और लोकवन किस्म के गेहूं के अधिकतम दाम 3301 और 2700 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे है । रतलाम में विभिन्न फसलों के भाव इस प्रकार रहे- शरबती गेहूं 2325 -3301 गेंहू लोकवन 2221 -2700, गेहूं - मिल क्वालिटी 3801-4471, चना विशाल 3970-4500, चना इटालियन 4070-4520, चना डालर 4500-8941, मेथी - -, ,सोयाबीन 6000 -7501 रुपए प्रति क्विंटल रहे
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.