• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • In Ratlam, The Rain Continues For The Whole Day, Two And A Half Inches Of Rain In The Last 24 Hours

सावन के पहले सोमवार पर लगी बारिश की झड़ी:रतलाम में दिन भर से जारी है झमाझम बारिश का दौर, बीते 24 घंटे में ढाई इंच बारिश

रतलाम8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सावन के पहले सोमवार को रतलाम में दिन भर बारिश की झड़ी लगी रही । देर रात से शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर अब भी जारी है। रतलाम जिले में बीते 24 घंटे में करीब ढाई इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। दिन भर से जारी बारिश से रतलाम शहर के बाजार क्षेत्र और निचले इलाकों में जलभराव की वजह से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। रतलाम के पिपलोदा क्षेत्र के बछोड़ीया गांव में एक मकान बारिश की वजह से जमींदोज हो गया। वहीं, रतलाम जिले में बारिश का आंकड़ा 15 इंच के करीब पहुंच चुका है।

रतलाम शहर के साथ ग्रामीण अंचलों में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है पिपलोदा क्षेत्र के बछोड़ीया ग्राम पंचायत में बारिश के कारण एक मकान जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि हादसे के बाद परिवार के लोग घर से बाहर निकले हुए थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। रतलाम जिले में जारी बारिश के दौर से जिले की बारिश का आंकड़ा 15 इंच के करीब पहुंच गया है।

खबरें और भी हैं...