यात्रीगण ध्यान दें:इंदौर-गांधीनगर स्पेशल एक्सप्रेस 21 जुलाई से, महामना स्पेशल 20 से चलेगी

रतलाम2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली ट्रेन नं. 09309/09310 गांधीनगर कैपिटल-इंदौर-गांधीनगर कैपिटल स्‍पेशल एक्‍सप्रेस को दोबारा शुरू किया जा रहा है। ट्रेन नं. 09309 गांधीनगर कैपिटल-इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 22 जुलाई से अगली सूचना तक व ट्रेन नं. 09310 इंदौर-गांधीनगर कैपिटल स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 21 जुलाई से अगली सूचना तक चलेगी।

स्‍पेशल ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर देख सकते है। स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।

महामना स्पेशल रात 1.30 बजे पहुंचेगी रतलाम
इंदौर से चलने वाली ट्रेन नं. 09304/09303 इंदौर वेरावल इंदौर महामना स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस की भी शुरुआत हो रही है। ट्रेन नं. 09304 इंदौर वेरावल स्पेशल एक्सप्रेस 20 जुलाई से इंदौर से प्रति मंगलवार को रात 10.25 बजे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के देवास(रात 10.54/10.56 बजे), उज्‍जैन(रात 10.38/10.43 बजे) व रतलाम(रात 1.30/01.35 बजे) होते हुए प्रति बुधवार को शाम 4.25 बजे वेरावल पहुंचेगी।

इसी तरह ट्रेन नं. 09303 वेरावल इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, 21 जुलाई से वेरावल से प्रति बुधवार को रात 10.20 बजे चलेगी, जो रतलाम मंडल के रतलाम(दोपहर 12.40/12.45 बजे), उज्‍जैन(दोपहर 2.50/2.55 बजे) व देवास(दोपहर 3.31/3.33 बजे) होते हुए प्रति गुरुवार को शाम 5.05 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्‍जैन, रतलाम, गोधरा, अहमदाबाद, वाकानेर, राजकोट व जूनागढ़ स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन नं. 09304 इंदौर वेरावल स्पेशल एक्सप्रेस का सुरेंद्रनगर स्टेशन पर विशेष ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, आठ स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।