2023 की चुनावी तैयारियों के लिए रतलाम पहुंचे कमलनाथ ने आज रतलाम में आमसभा को संबोधित किया। शिवराज सरकार पर तीखे हमले करते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार पुलिस प्रशासन और पैसे के दम पर चल रही है। 17 महीने बचे हैं। जिसके बाद जनता इन्हें सबक सिखाएगी। दरअसल कमलनाथ रतलाम में महंगाई के मुद्दे पर जन आक्रोश रैली और आम सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा कि मोदी जी और शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 सालों में देश के लिए कुछ नहीं किया। लेकिन जिन स्कूलों में शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र मोदी पढ़ें है, उन्हें कांग्रेस ने ही बनवाया था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले कमलनाथ- हम प्रशांत किशोर के भरोसे नहीं
रतलाम पहुंचे कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महंगाई को लेकर जन आक्रोश रैली के बारे में चर्चा की वहीं प्रशांत किशोर के कांग्रेस में आने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि उनका बहुत अनुभव है जिसका लाभ मिलेगा पर हम प्रशांत किशोर के भरोसे नहीं है। अब राजनीति स्थानीय हो गई है। हम गांव गांव और बूथ तक अपने संगठन को मजबूत कर चुनाव लड़ेंगे।
मंडल और सेक्टर प्रभारियों की मीटिंग में जमकर हुई धक्का-मुक्की
रतलाम पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कांग्रेस के मंडल और सेक्टर प्रभारियों की बैठक भी लेने पहुंचे। लेकिन बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अंदर पहुंच जाने की वजह से बैठक धक्का-मुक्की की भेंट चढ़ गई। कमलनाथ में मंडल और सेक्टर प्रभारियों से कहा कि चुनाव में आप 17 महीने बचे हैं । आप हर हफ्ते क्या करेंगे इसे अपने डायरी में नोट करना शुरू कर दीजिए। और हर गांव और बूथ तक पार्टी के संगठन को मजबूत कीजिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.