पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोमल नगर में स्लम बोर्ड के लिए आरक्षित 4140 वर्गफीट में से करीब 2300 वर्गफीट जमीन पर अतिक्रमण हो चुका है। इसे हटाकर पूरी रिजर्व जमीन के बजाए नगर निगम बची करीब 1700 वर्गफीट जमीन पर ही बाउंड्रीवाॅल बनवाना शुरू कर दिया था। काॅलोनी के रहवासी नरेंद्र पाल ने शिकायत भी नगर निगम को की है। दरअसल मामला तब सामने आया जब बाउंड्रीवॉल बनाने के बजाय ठेकेदार ने रिजर्व जमीन की बाउंड्रीवॉल बनाना शुरू किया। रहवासियों ने शिकायत में बताया कि बाउंड्रीवाॅल 2016 में 5.66 लाख से बनाई जा चुकी है। 2019 में नगर निगम में फिर से उसी बगीचे की बाउंड्रीवाॅल बनाने का आदेश जारी किया था। सालभर पहले शिकायत के बाद तत्कालीन कमिश्नर एसके सिंह ने काम रुकवाया था। कुछ दिन पहले ठेकेदार ने फिर रिजर्व जमीन पर बाउंड्रीवाॅल बनाने की शुरुआत की थी। कार्यपालन यंत्री से मिले रहवासी:- बहरहाल, इस संबंध में रहवासियों ने कार्यपालन यंत्री जीके जायसवाल से भी मुलाकात की है। इंजीनियर के अनुसार टेंडर स्लम बोर्ड की जमीन पर ही बाउंड्रीवाॅल बनाने के निकला था। वर्क आॅर्डर में गलती से बगीचा लिखा गया है।
पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही, अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्ण...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.