पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोरोना वैक्सीनेशन... इधर, पॉजिटिव कम...। इसका असर अब दिखने लगा है। सबसे ज्यादा डेंजर जोन माने जाने वाले जिला अस्पताल में मरीज उमड़ रहे हैं। इस महीने 18 दिन में औसतन 921 मरीज अस्पताल में पहुंचे हैं। कोरोना काल के बाद ऐसा पहली बार ही हुआ है... क्योंकि जिले में 11 अप्रैल को पहला पॉजिटिव सामने आया था, इसके बाद से 700 के आसपास मरीज आ रहे थे जो बहुत कम है। डेंजर जोन में भीड़ देख... कह सकते हैं कि कोरोना का डर अब खत्म होने लगा है।
कोरोना काल से पहले रोज औसतन 1500 मरीजों की ओपीडी अस्पताल में रहती थी। कोरोना काल के बाद जुलाई महीने में सबसे ज्यादा 824 लोग अस्पताल पहुंचे, अन्य महीनों में 700 के आसपास ही ओपीडी रही। जिस महीने पहला मरीज मिला था, यानी अप्रैल में रोज औसतन 506 लोग ही आए, जो सबसे कम है। इस महीने गुरुवार तक 16592 मरीज अस्पताल पहुंचे।
5 दिन से इतने रजिस्ट्रेशन
दिनांक मरीज
18 फरवरी 1012
17 फरवरी 1003
16 फरवरी 1056
15 फरवरी 1160
14 फरवरी 106
शुगर-बीपी, हड्डी रोग के मामले ज्यादा, फीवर क्लीनिक में कम आ रहे
इधर, शुगर-ब्लड प्रेशर के मरीजों की संंख्या ज्यादा है। हड्डी रोग से जुड़े यानी मोच, फ्रेक्चर आदि के मरीज भी ज्यादा आ रहे हैं। वहीं, मेडिसिन की ओपीडी में सबसे ज्यादा भीड़ है, इनमें सिर दर्द, बदन दर्द, बेचैनी जैसे सामान्य मरीज आ रहे हैं।
बाल चिकित्सालय : 800 के आसपास बच्चे आते हैं
कोरोना काल के बीच पूरी तरह सामान्य नहीं हुई ओपीडी
^कोरोना काल में बहुत कम मरीज आ रहे थे, अब संख्या बढ़ रही है लेकिन अभी भी पूरी तरह सामान्य नहीं हुई है। सामान्य मरीज ज्यादा आ रहे हैं। सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या अभी कम है।
डॉ. आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन, रतलाम
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.