- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- On The Social Media, People Are Asking The People Before The Opposition About The Rising Price Of Petrol And Diesel.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सरकार को घेरना शुरू:पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर विपक्ष से पहले आम लोगों ने सरकार को घेरा, सोशल मीडिया पर पूछ रहे
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर अब लोगों का गुस्सा सामने आने लगा है। विपक्ष से पहले आम लोगों ने ही सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिनभर लोग कटाक्ष करते रहे। सरकार से किसी ने पूछा कि पेट्रोल पर लोन मिलेगा क्या... तो किसी ने पेट्रोल की जगह दो लीटर दूध पीकर सेहत बनाने को ज्यादा बेहतर बताया। पढ़ें... पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर सोशल मीडिया पर कैसा रहा लोगों का रिएक्शन...
रात को पेट्रोल खरीदें, सुबह बेचकर 50 पैसे मुनाफा कमाएं
- हम दो... हमारे दो... डीजल 90, पेट्रोल 100
- अक्कड़ बक्कड़ बम्बे-बो, डीजल 90, पेट्रोल 100... सौ में लगा धागा, सिलेंडर निकलकर भागा
- अरे... सरकार सुनती हो, पेट्रोल पर लोन मिलेगा क्या...?
- सभी पेट्रोल-डीजल की बात कर रहे हैं यहां... पंचर 5 रुपए की जगह 50 में बनने लगा, इसकी किसी को फिक्र नहीं।
- कोरोना के आंकड़े से तेज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं... अब गाड़ियों को क्वारेंटाइन करना होगा।
- खुद को गरीब दिखाने का नाटक मत कर ,ऐ दोस्त... मैंने देखा है तुझे... पेट्रोल पंप पर टैंक फुल करवाते हुए।
- रात को पेट्राेल-डीजल खरीदें, सुबह बेच दें... 50-60 पैसे प्रति लीटर रोज मुनाफा कमाएं।
- हमारे तीनों बेटे डीजल-पेट्रोल और रुपया अब नियंत्रण से बाहर है, इनसे संबंध रखने वाला अब स्वयं जिम्मेदार होगा। - विकास के पापा
- डीजल डिस्को करे... पेट्रोल बजाय बाजा... प्रजा बेमौत मरेगी, मस्ती में झूमे राजा।
- सरकार अपने 7 साल के किए किराए पर पेट्रोल-डीजल फेर रही है।
- जीवन में कभी किसी को छोटा मत समझो... अब डीजल को ही देखो, पेट्रोल की बराबरी कर ली।
- यदि किसी को 18 रुपए लीटर पेट्रोल-डीजल डलवाना हो तो पता है - अल हबीब पेट्रोलियम, मेन रोड, याकूब कार्नर, अबुधाबी (दुबई)
- लगता है विकास रास्ता भटक गया है... और पेट्रोल-डीजल के घर पहुंच गया है।
- 35 रुपए पेट्रोल पर... 65 रुपए टैक्स, इसे कहते हैं 300 रुपए का घाघरा और 1300 रुपए का नाड़ा।
- 1 लीटर पेट्रोल के दाम में 2 लीटर दूध आ रहा है, दूध पीएं, सेहत बनाएं।