• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Ratlam Platform Passengers Garba Dance Viral Video; Haridwar Express Train Standing For Half An Hour

VIDEO में देखें प्लेटफॉर्म पर पैसेंजर्स का गरबा:रतलाम में समय से पहले पहुंची ट्रेन, यात्रियों ने आधे घंटे तक जमकर की मस्ती

रतलामएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रतलाम में यात्रियों के डांस का दिल खुश करने वाला VIDEO सामने आया है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पैसेंजर्स ने गरबा कर बोरियत दूर की। ओढ़नी उड़ी-उड़ी जाए ... और दूसरे बॉलीवुड हिट्स पर ट्रेन में ट्रैवल कर रहे ग्रुप ने ऐसे डांस मूव्स दिखाए कि उन्हें देख दूसरे पैसेंजर्स भी उनके साथ झूम उठे।

VIDEO रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-4 का है। बुधवार रात 10.15 बजे बांद्रा-हरिद्वार ट्रेन यहां 20 मिनट पहले आ गई। ट्रेन का 10 मिनट का स्टॉपेज है। यानी ट्रेन यहां 30 मिनट तक खड़ी रही। ऐसे में ट्रेन में ट्रैवल कर रहा एक ग्रुप प्लेटफार्म पर आया और डांस शुरू कर दिया। रात 10.45 बजे ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।

तस्वीरों में देखिए, डांस की मस्ती...

बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस समय से 20 मिनट पहले रात 10.15 बजे रतलाम पहुंची।
बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस समय से 20 मिनट पहले रात 10.15 बजे रतलाम पहुंची।
आधा घंटा ट्रेन खड़ी रही तो पैसेंजर्स के एक ग्रुप ने डांस कर बोरियत दूर की।
आधा घंटा ट्रेन खड़ी रही तो पैसेंजर्स के एक ग्रुप ने डांस कर बोरियत दूर की।
प्लेटफार्म पर बूढ़े, बच्चे, जवान सभी झूम उठे।
प्लेटफार्म पर बूढ़े, बच्चे, जवान सभी झूम उठे।
रात 10.45 बजे ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई।
रात 10.45 बजे ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई।

रेल मंत्री का ट्वीट- मजामा