पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गणतंत्र दिवस के बाद दीनदयाल नगर टंकी से जुड़े 12 हजार रहवासियों को रोजाना पानी मिलने लगेगा। जलप्रदाय अमले ने वॉल्व और लीकेज ठीक कर लिए हैं। अब एक ही दिन सप्लाई करने का शेड्यूल बनाया जा रहा है। 14 दिसंबर को कस्तूरबा नगर टंकी से नियमित प्रदाय की शुरुआत हुई थी। प्रयोग सफल रहने के बाद विधायक काश्यप ने रिव्यू भी कर लिया है। दीनदयाल नगर टंकी से रोजाना पानी देने की पूरी तैयारी रखने को कहा है। 27 जनवरी को शहर विकास का पांच साल का रोडमैप देखने आ रहे मुख्यमंत्री इस टंकी से रोजाना सप्लाई की शुरुआत कर सकते हैं।
एक माह पूरा होने पर विधायक ने किया कस्तूरबा नगर टंकी आपूर्ति का रिव्यू
दीनदयाल नगर टंकी और उससे जुड़े इलाके
क्षमता- 15 लाख लीटर
जोन एक- दीनदयाल नगर बी, सी, डी और एफ सेक्टर।
जोन दो- दीनदयाल नगर ई सेक्टर, हिम्मत नगर, वीआईपी नगर, अमृत सागर गृह निर्माण मंडल कॉलोनी, ओसवाल नगर, श्री नगर, हनुमान बाग, ईंटभट्टा गली, नेमीनाथ कॉलोनी आदि।
दीनदयाल नगर के बाद इन टंकियों से रोजाना सप्लाई होगी
टंकी क्षमता ली. में
ग्लोबस कॉलोनी 15 लाख
गोशाला रोड 22.5 लाख
पोलोग्राउंड 23 लाख
शांति नगर 20 लाख
79 दिनों में 118 वॉल्व और पाइप लाइन के 550 लीकेज सुधारे
जलप्रदाय अमले ने शनिवार को दीनदयाल नगर ऑटो स्टैंड के पास, शक्ति नगर, मोहन नगर पेट्रोल पंप के पास, राजीव नगर सहित पाइप लाइन के पांच लीकेज सुधारे। सोमवार को दीनदयाल टंकी से जुड़े इलाकों के ही दो अन्य लीकेज सुधारे जाएंगे। 79 दिनों में अब तक निगम 118 वॉल्व और पाइप लाइन के 550 छोटे-बड़े लीकेज की मरम्मत कर चुका है। विधायक काश्यप के निर्देश पर निगम ने 23 अक्टूबर से मुहिम शुरू की थी। कार्रवाई के दौरान कार्यपालन यंत्री सुरेशचंद्र व्यास, जलप्रदाय विभाग प्रभारी सत्यप्रकाश आचार्य सहित अन्य मौजूद रहे।
रोजाना पानी दे रहे- ^कस्तूरबा नगर टंकी से रोजाना पानी दिया जा रहा है। अब दीनदयाल नगर टंकी की व्यवस्था को ठीक किया जा रहा है। 27 जनवरी को मुख्यमंत्री उसकी घोषणा कर नियमित जलप्रदाय की शुरुआत कर सकते हैं। चेतन्य काश्यप, विधायक ^लाइन और वॉल्व के लीकेज सुधार रहे हैं। दीनदयाल टंकी से जुड़े क्षेत्र में ध्यान दे रहे हैं। दोनों जोन में एक साथ सप्लाई शेड्यूल बना कर रहे हैं। दूसरी टंकियां भी तैयार कर रहे हैं। सोमनाथ झारिया, कमिश्नर
पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही, अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्ण...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.