• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • SI And Policeman Searching For Suspected Travera Vehicle Collided With Speeding Truck, SI Ashok Singh Tomar Seriously Injured

एसआई के पैर पर चढ़ा ट्रक:रतलाम में संदिग्ध टवेरा वाहन की सर्चिंग करते समय ट्रक ने टक्कर मारी, एसआई अशोक सिंह तोमर गंभीर रूप से घायल, इंदौर रेफर

रतलाम2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस द्वारा जब्त ट्रक - Dainik Bhaskar
पुलिस द्वारा जब्त ट्रक

रतलाम के नामली में फोरलेन पर नवरत्न होटल के पास खड़े एक संदिग्ध चार पहिया वाहन की सर्चिंग के लिए पहुंचे एसआई अशोक सिंह तोमर और पुलिसकर्मी नरेंद्र सिंह को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एसआई अशोक सिंह तोमर के पैर में गंभीर चोट आई है। जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।

पुलिसकर्मियों को टक्कर मारकर तेज रफ्तार ट्रक जावरा की तरफ निकल गया । जिसे नामली थाना पुलिस ने घेराबंदी कर जावरा के पास से जब्त किया है। लेकिन ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया । रात्रि गश्त के दौरान एसआई तोमर को सूचना मिली थी कि फोरलेन पर नवरत्न होटल के सामने एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है। जिसकी सर्चिंग के लिए एसआई और एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे।

टवेरा वाहन जिसे ट्रक ने टक्कर मारी।
टवेरा वाहन जिसे ट्रक ने टक्कर मारी।

दरअसल बीते दिनों नवरत्न होटल और पास के पेट्रोल पंप पर 2 लूट की घटनाएं हुईं थीं। रात्रि गश्त के दौरान एसआई तोमर को सूचना मिली थी कि फोरलेन पर नवरत्न होटल के सामने एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है। मौके पर पहुंचे एसआई तोमर और पुलिसकर्मी नरेंद्र संदिग्ध टवेरा वाहन की सर्चिंग कर रहे थे तभी रतलाम की तरफ से आए एक तेज रफ़्तार ट्रक ने टवेरा वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एसआई तोमर के पैर पर ट्रक का पिछला पहिया चढ़ गया। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से चर्चा के बाद गंभीर रूप से घायल एसआई अशोक सिंह तोमर को एम्बुलेंस से तत्काल इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर किया गया है। जहां उनका उपचार जारी है ।

पुलिस टीम को टक्कर मारने वाले ट्रक को नामली थाना पुलिस ने घेराबंदी कर जावरा के पास से जब्त कर लिया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं संदिग्ध टवेरा वाहन के मालिक का भी पता नहीं चल सका है। नामली थाना पुलिस दोनों वाहन के चालकों और मालिकों की जानकारी जुटा रही है ।

घायल एसआई अशोक सिंह तोमर
घायल एसआई अशोक सिंह तोमर