• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Stadium Market Administration And Municipal Corporation Removed Encroachment, Plans To Create Food Zone On The Lines Of 56 Shops In Indore

नगर निगम और प्रशासन ने स्टेडियम मार्केट में हटाया अतिक्रमण:स्टेडियम मार्केट क्षेत्र में प्रशासन और नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, इंदौर की 56 दुकानों की तर्ज पर फूड जोन बनाने की है योजना

रतलाम2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रतलाम के स्टेडियम मार्केट क्षेत्र में आज नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की है। स्टेडियम मार्केट क्षेत्र स्थित पुरानी सब्जी मंडी की दुकानों को हटाकर यहां इंदौर की 56 दुकानों की तर्ज पर फूड जोन विकसित करने के लिए आज प्रशासन ने अवैध कब्जे पर कार्रवाई की है। नगर निगम द्वारा 1 माह पूर्व ही नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दुकानदारों को दिए गए थे। उसके बाद आज नगर निगम की टीम एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की निगरानी में यहां पर करीब 35 दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया है।

इंदौर के 56 की तरह रतलाम में भी बनेगा फूड जोन

रतलाम कलेक्टर और नगर निगम के प्रशासक कुमार पुरुषोत्तम निरीक्षण के दौरान स्टेडियम मार्केट के पास पुरानी सब्जी मंडी की जगह नवीन फूड जोन विकसित किए जाने का प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए थे। जिसके बाद इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 35 दुकानों पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने की है। गौरतलब है कि कॉन्वेंट तिराहे से दो बत्ती चौराहे तक बन रहे फोरलेन रोड़ पर ही यह फूड पार्क विकसित किया जाएगा। जो इंदौर के 56 मार्केट की तर्ज पर बनेगा। जिससे शहर के बीचोबीच स्थित इस क्षेत्र में सुंदर फूड जोन विकसित होने के साथ लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।

बहरहाल स्टेडियम मार्केट क्षेत्र के अतिक्रमण को हटाने के साथ फूड जोन विकसित किए जाने हैं प्रोजेक्ट की शुरुआत जल्द ही की जाएगी।