रतलाम जिले में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में जिला पंचायत के 3 वार्ड के नतीजे भाजपा,कांग्रेस और निर्दलीय के खाते में जाते नजर आ रहे हैं। अलग चीज जिला पंचायत वार्ड के निर्वाचन की अधिकृत घोषणा 14 जुलाई को होने जा रही है। लेकिन वार्ड नंबर 5, 6 और 7 के नतीजों को लेकर मिल रहे रुझानों के अनुसार वार्ड नंबर 5 में निर्दलीय चुनाव लड़ रही रुकमणी रमेश मालवीय भाजपा और कांग्रेस की की अधिकृत प्रत्याशी आगे चल रही है। वहीं, वार्ड नंबर 6 में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी रानी पीतलिया ने कांग्रेस की सुनीता धाकड़ पर बढ़त बनाई है। वार्ड नंबर 7 में कांग्रेस उमा संतोष पालीवाल ने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी राजश्री उपेंद्र सिंह यादव पर निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि जिला पंचायत के इन तीनों वार्डों में अभी कोई भी प्रत्याशी हार मानने को तैयार नहीं है। सभी अपने अपने आंकड़ों के अनुसार जीत का दावा पेश कर रहे हैं।
दरअसल आलोट क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 ,6 और 7 में रुझानों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 5 निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 6 भाजपा और वार्ड क्रमांक 7 कांग्रेस की झोली में जाता नजर आ रहा है। खासकर एससी महिला के लिए आरक्षित वार्ड क्रमांक 5 में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपना दम लगाया था लेकिन यहां भाजपा के नेता रमेश मालवीय की पत्नी रुक्मणी निर्दलीय चुनाव लड़ कर जीती है। हालांकि जिला पंचायत वार्ड के नतीजे सारणीकरण के बाद 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। लेकिन रुझानों से मिली जानकारी के बाद अब जिला पंचायत के शेष बचे 12 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला रोमांचक हो गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.