पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बिना अनुमति के सातरुंडा में भाजपा नेता द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी मां कवलका रेसीडेंसी के एंट्री गेट, सीसी सड़क व एक मकान को बुलडोजर चलाकर सरकारी अमले ने जमींदोज कर दिया गया। कॉलोनी भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पदमा जायसवाल की जमीन पर मैरिज गार्डन के नाम पर बन रही थी, जबकि तोड़े गए एप्रोच रोड, एंट्री गेट और एक मकान का निर्माण पूर्व विधायक मथुरालाल डामोर के छोटे बेटे धन्नालाल डामोर की जमीन (सर्वे नंबर 191/1/2/3 की 2 बीघा) पर किया जा रहा था। इसमें दोनों की अप्रत्यक्ष पार्टनरशिप बताई जा रही है। इसे लेकर प्रशासन ने 30 मार्च को नोटिस दिया था। जवाब नहीं देने पर सोमवार सुबह तीन घंटे तक चली कार्रवाई में सारा निर्माण तोड़ दिया गया। निर्माताओं ने सरकारी अमले पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है।
रेसीडेंसी का लगा था बोर्ड : मैरिज गार्डन तक एप्रोच रोड बना रहे थे, नोटिस की समय सीमा पूरी होने से पहले ही कर दी कार्रवाई
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पदमा जायसवाल के पति दिनेश जायसवाल का कहना है कि कॉलोनी नहीं 3 बीघा जमीन पर मां कवलका रेसीडेंसी नामक मैरिज गार्डन बना रहे हैं। वहां तक पहुंचने के लिए धन्नालाल डामोर की जमीन पर गेट लगाकर 150 मीटर लंबी और 14 फीट चौड़ी सीसी एप्रोच रोड बना रहे हैं। डामोर की लगभग 2 बीघा की जमीन का कमर्शियल डायवर्शन भी हो चुका है। ग्राम पंचायत ने नोटिस दिया था, जिसका जवाब दे चुके हैं। प्रशासन ने 30 मार्च को नोटिस दिया था। 6 अप्रैल शाम 5.30 बजे तक जवाब देना था। इसके पहले ही सोमवार सुबह 7.30 बजे पहुंचकर तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
^बिना अनुमति लिए मां कवलका रेसीडेंसी का बोर्ड लगाकर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। संबंधित को नोटिस भी जारी किया गया था। जवाब नहीं आने पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण हटाया गया है। आगे भी कार्रवाई करेंगे। गोपालचंद्र डाड, कलेक्टर
^अवैध कॉलोनी नहीं मैरिज गार्डन बना रहे हैं। उसकी परमिशन भी है। कार्रवाई गलत तरीके से राजनीतिक द्वेषता के चलते की गई है। पुलिस बल इतना था, जैसे किसी क्रिमिनल पर कार्रवाई करना हो। सोमवार को प्रशासन को नोटिस का जवाब दे दिया है। दिनेश जायसवाल, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पद्मा जायसवाल के पति
^जिस जमीन पर निर्माण चल रहा था वह मेरी ही है लेकिन उसका सौदा करके दिनेश जायसवाल को दे दी थी। फिलहाल सारा निर्माण दिनेश ही करवा रहा है। उन्होंने अनुमति ली या नहीं पता नहीं। जमीन काे एसटी से सामान्य में करने के लिए कलेक्टोरेट में आवेदन दे रखा है। उसके बाद रजिस्ट्री करवाएंगे। धन्नालाल डामोर, जमीन मालिक
पॉजिटिव- आज मार्केटिंग अथवा मीडिया से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। किसी भी फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें। आपके अधिकतर काम सहज और आरामद...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.