• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • The Groom Reached Ratlam In A Helicopter From Ratlam's Alot, After The Wedding In Javra, On Tuesday, The Bride Will Arrive By Helicopter.

हेलीकॉप्टर से शादी करने पहुंचा दूल्हा:रतलाम के आलोट से हेलीकॉप्टर में बैठकर रतलाम पहुंचा दूल्हा, जावरा में शादी के बाद मंगलवार को दुल्हन हेलीकॉप्टर से लेकर लेकर पहुंचेगा आलोट

रतलामएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब और राजस्थान के गाँवों की की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में भी हेलीकाप्टर से बारात लेकर जाने का ट्रेंड शुरू हो चुका है। आलोट का दूल्हा महेंद्र राठौड़ आज अपने परिवार के साथ शादी करने हेलीकॉप्टर में बैठकर रतलाम पहुंचा है। जावरा में शादी के बाद महेंद्र अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में ही अपने घर लेकर जाएगा। शादी करने हेलीकॉप्टर से रतलाम पहुंचे दूल्हे महेंद्र ने बताया कि बचपन से ही उसका सपना था कि हेलीकॉप्टर से बारात लेकर जाऊंगा। जिसे पूरा करने के लिए महेंद्र का साथ उसके माता पिता ने भी दिया और वह आज हेलीकॉप्टर से शादी करने आलोट से रतलाम पहुंचा है।

दरअसल आलोट के महेंद्र राठौड़ और रेवास गांव की किरण राठौड़ आज जावरा में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। लेकिन दोनों ही मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए यह मौका कुछ खास है। जिसकी वजह दूल्हे राजा द्वारा दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से बारात लेकर आना है। दूल्हे महेंद्र की ख्वाहिश थी कि वह अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बैठा कर ले कर आएगा। उसके सपने को पूरा करने के लिए माता-पिता ने भी सहमति दी और दूल्हा महेंद्र आज आलोट हेलीकॉप्टर से रतलाम पहुंचा है। जावरा में आज शादी के बाद दूल्हा महेंद्र मंगलवार को अपनी दुल्हन किरण को हेलीकॉप्टर में बैठा कर अपने घर लेकर जाएगा।