• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • The Newborn Child Was Thrown In The Field In The Cold Night, The Innocent Kept Suffering From The Cold In The Wet Field All Night, The Condition Was Critical.

सर्द रात में नवजात को खेत में छोड़ गई मां:​​​​​​​रतलाम में रात भर गीले खेत में पड़ा रहा बच्चा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

रतलामएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मां सर्द रात में नवजात को खेत में छोड़ आई। घटना सैलाना थाना इलाके के खेड़ी गांव की है। रात भर बच्चा गीले खेत में पड़ा रहा। सुबह गांववालों ने देखा तो धामनोद पुलिस को सूचना दी। बच्चे को बाल चिकित्सालय के एसएनसीयू में भर्ती करवाया है। रात भर कड़कड़ाती ठंड के कारण मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है। बच्चा राजेश धाकड़ के खेत में पड़ा मिला।