रीवा जिले में कोरोना कहर बरपा रहा है। यहां हर दिन 300 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर 301 नए मरीज मिले हैं, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 2333 पहुंच चुकी है। वहीं, 1 मई से 5 मई के बीच अब तक 1657 संक्रमित सामने आ चुके हैं। हालांकि इन दिनों शहर को छोड़ गांवों में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है।
बुधवार को 1455 जांच में 301 पॉजिटिव आए हैं। जो आरटीपीसीआर के 891 सैंपल में 249 तो एंटीजन के 564 सैंपल में 52 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें रीवा अर्बन में 87, गोविंदगढ़ में 21, नईगढ़ी में 4, गंगेव में 22, रायपुर कर्चुलियान में 26, मउगंज में 17, हनुमना में 15, जवा में 5, त्योंथर में 59 तो सिरमौर में 45 पॉजिटिव आए हैं।
2333 एक्टिव केस
सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि जिलेभर में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2333 है, जबकि 348 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अभी तक 12441 कुल पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जहां स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 10050 है। हालांकि सरकारी रिकार्डों में अभी तक महज 58 मौतें ही हुई हैं। वहीं, मृत्यु के नए प्रकरण 5 आए हैं।
मई माह में आए केस
1 मई 346
2 मई 339
3 मई 330
4 मई 341
5 मई 301
कुल केस 1657
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.