• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • 6403 Positive Cases Occurred In Rewa District In A Month, In Which 4010 People Arrived In Their Homes

कोरोना का कहर:रीवा जिले में एक माह में आए 6403 पॉ​जिटिव केस, 4010 लोग स्वस्थ्य होकर पहुंचे अपने घर

रीवा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो
  • 2390 एक्टिव मरीजों ने बढ़ाई है जिले की धड़कन, सरकारी रिकार्डों में औसत एक माह के अंदर सिर्फ 13 मौत

कोरोना का कहर झेल रहे रीवा में मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। यहां एक अप्रैल की शुरुआत के दिन महज संक्रमण दहाई का आंकड़ा छुआ और 20 पॉजिटिव केस के साथ सामने आए। इसके बाद जिले में संक्रमण दर बढ़ती गई। 10 दिन बाद 11वें दिन संक्रमण सैकड़ा में पहुंच गया, जो दो दिन तक ही रहा।

13 अप्रैल से संक्रमित मरीजों की संख्या दो सैकड़ा हो गई। इसी बीच राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू लगाते हुए 16 अप्रैल से रीवा में लॉकडाउन कर दिया। यहीं से जिला प्रशासन का निर्णय आम जनता को और भारी पड़ा। कोरोना कर्फ्यू के डर से बाजार में इस कदर भीड़ उमड़ी की लॉकडाउन की तरह पॉजिटिव केस दिन प्रतिदिन बढ़ते गए।

लॉकडाउन में हर दिन मिले तीन सैकड़ा केस
​रीवा सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि 15 अप्रैल तक देश प्रदेश के कई शहरों में लॉकडाउन चालू हुआ। ऐसे में प्रवासी मजदूर भाई तेजी से अपने अपने घर की ओर पलायन कर पहुंचे है। इससे फीवर क्लीनिकों में आने वाला हर 10 सदस्य में 3 पॉजिटिव मिले। ऐसे में एक पखवाड़े के अंदर तेजी से जिले में संक्रमण दर बढ़ी।

15 से 30 अप्रैल तक हर दिन तीन सैकड़ा के आसपास संक्रमित मरीज सामने आने से परेशानियां बढ़ गईं। 15 दिन में सिर्फ 23 अप्रैल का दिन ही ऐसा था, जहां तीन सैकड़ा में तीन कम 297 केस मिले थे।

कोरोना कर्फ्यू में मिले 5047 मरीज
बता दें कि रीवा जिले में 15 अप्रैल से लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में 16 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच जिलेभर में 5047 केस मिले। वहीं बिना लॉकडाउन के मतलब 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच महज 1356 केस ही मिले थे। इन दोनों पखवाड़ों के केस को प्लस कर दिया जाए तो अप्रैल महीना में 6403 केस मिले थे।

अप्रैल के 30 दिन में ऐसे बढ़ते गए केस
01 अप्रैल 20
02 अप्रैल 21
03 अप्रैल 29
04 अप्रैल 42
05 अप्रैल 57
06 अप्रैल 60
07 अप्रैल 53
08 अप्रैल 82
09 अप्रैल 83
10 अप्रैल 95
11 अप्रैल 107
12 अप्रैल 166
13 अप्रैल 211
14 अप्रैल 204
15 अप्रैल 126
16 अप्रैल 315
17 अप्रैल 346
18 अप्रैल 349
19 अप्रैल 335
20 अप्रैल 333
21 अप्रैल 343
22 अप्रैल 327
23 अप्रैल 297
24 अप्रैल 342
25 अप्रैल 339
26 अप्रैल 349
27 अप्रैल 331
28 अप्रैल 348
29 अप्रैल 345
30 अप्रैल 348
कुल 6403 केस
(कोराना बुलेटिन के आधार पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या)

खबरें और भी हैं...