रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत भनिगवां गांव में छोटे भाई को कुल्हाड़ी मारकर जख्मी करने वाला भाई फरार है। पुलिस के मुताबिक हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर डभौरा क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग की जा रही है। हालांकि उसका अभी कहीं पता नहीं चला है।
ऐसे में रिश्तेदारों के घरों में दबिश दी जा रही है। साथ ही मोबाइल की लोकेशन पर पुलिस की नजर है। इधर जख्मी भाई की हालत नाजुक है। संजय गांधी अस्पताल के चिकित्सक सर्जरी वार्ड के आईसीयू में भर्ती कर उपचार दे रहे है।
बता दें कि तीन दिन पहले शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात्रि राजकरण कोल पुत्र रामनरेश निवासी भनिगवां (35) के सिर पर बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार किए थे। वारदात के बाद से आरोपी सगा भाई फरार है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए जंगल में सर्चिंग की गई। साथ ही आरोपी के संभावित ठिकाने डभौरा, कटैया, डांड़ी गांव में भी दबिश दी गई। लेकिन आरोपी का कहीं सुराग नहीं लगा।
मोबाइल बंद बता रहा आरोपी का
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है। जिसके कारण उसकी लोकेशन भी नहीं मिल पा रही है। आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है। साथ ही तराई क्षेत्र के डभौरा, अतरैला पुलिस से लगातार संपर्क किया जा रहा है।
307 का अपराध दर्ज
एसजीएमएच के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सर्जरी विभाग आईसीयू वार्ड रेफर कर दिया। यहां भर्ती युवक की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.