रीवा सर्किट हाउस (राजनिवास) रेपकांड के मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास को फार्म हाउस में ठहराने वाले संजय त्रिपाठी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ पडरा स्थित मुख्य मार्ग में बने शॉपिंग मॉल को रविवार की दोपहर 12 बजे से तोड़ने की कार्रवाई चल रही है। अधिकारियों का दावा है कि 25 बाई 25 फीट के चार मंजिला अवैध निर्माण को जमींदोज किया जा रहा है।
जेसीबी की लंबाई कम होने के कारण अन्य संसाधनों की मदद से बिल्डिंग को धरासाई करने की कार्रवाई चल रही है। चर्चा है कि पूरे निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स को गिराने में देर शाम हो सकती है। ऐहतियात के तौर पर एक सैकड़ा के ज्यादा पुलिस बल मौजूद है।
रोड और लाइट बंद
सूत्रों की मानें तो संजय त्रिपाठी का निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स मुख्य मार्ग और रेलवे ओवर ब्रिज से लगा हुआ है। साथ ही उपर से हाईटेंशन लाइन गुजरती है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा रेलवे मोड से पडरा शराब दुकान तक वन वे ट्रैफिक कर दिया गया है। साथ ही पडरा के आसपास के कई मोहल्लों की लाइट बंद है। वहीं कुछ मोहल्लों की लाइट दूसरे फिडर से जोड़कर व्यवस्था बनाई गई है।
चर्चा है कि 35 ब्लैक कमांडो ने मोर्चा संभाला हुआ है। जिससे जिला पुलिस बल के जवानों में उर्जा का संचार हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ आला अधिकारी प्राइवेट और सरकारी इंजीनियरों से राह लेकर बिल्डिंग के अवैध हिस्से को धरासाई कराने में जुटे हुए है।
ये जिम्मेदार अधिकारी रहे मौजूद
संजय त्रिपाठी का निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स को तोड़ने के लिए एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, हुजूर तहसीलदार आरपी त्रिपाठी, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, सीएसपी 1 एसएन प्रसाद, सीएसपी 2 मनोज वर्मा, नगर निगम के जोनल अधिकारी एसके चतुर्वेदी, अतिक्रमण दास्ता सहित दो दर्जन आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ब्लैक कमांडो 35, पुलिस आरक्षक 35, जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के 50 अधिकारी, थाना प्रभारी 6 और सूबेदार 2 उपस्थित रहे।
इन थाना प्रभारियों ने संभाला मोर्चा
शॉपिंग मॉल को जमींदोज करने की कार्रवाई के समय 6 थानों के पुलिस बल के साथ सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक हितेन्द्र नाथ शर्मा, चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय, बिछिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर, अमहिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल, सगरा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ऋषभ सिंह बघेल, यातायात थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह कुशवाह, सुबेदार दिलीप तिवारी, सुबेदार अंजली गुप्ता आदि ने मोर्चा संभाला है।
एक नजर में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी
- ब्लैक कमांडो 35
- पुलिस आरक्षक 35
- जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के 50 अधिकारी
- थाना प्रभारी 6
- सूबेदार 2
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.