• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Dead Body Of A Young Man Was Found In A Crowded Market In Rewa, An Unknown Vehicle Hit Him At Midnight

सड़क हादसे में मौत की आशंका:रीवा में भरे बाजार मिली युवक की लाश, आधी रात अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

रीवा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

रीवा जिले के मनगवां एसबीआई बैंक के सामने एक युवक की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया गया कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात अज्ञात वाहन ने युवक को ठोकर मार दी। जब वाहन चालक को हादसे का अहसास हुआ तो घायल को सड़क से उठाकर साइड में पटक दिया।

सुबह बाजार के व्यापारियों ने लाश पड़ी देख पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। संदिग्ध हालत में शव को देख वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद एफएसएल टीम पहुंची है। प्रथम दृष्टया जांच में सड़क हादसे से मौत की संभावना व्यक्त की जा रही है। फिलहाल शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजवाया है।

सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नंदकुमार कोल पुत्र स्वर्गीय सुखलाल कोल 42 वर्ष निवासी डेल्ही थाना मनगवां के रूप में की गई है। वहीं परिजनों ने पुलिस के सामने हत्या का आरोप लगाया है। ऐसे में फॉरेंसिक यूनिट ने जांच पूरी कर ली है। लाश का पंचनामा परिजनों की मौजूदगी में कराया गया है।

पीएम रिपोर्ट बताएगी मौत की वजह
मनगवां पुलिस का कहना है कि मृतक के सिर में घाव है। वहीं सामने का फेस छतिग्रस्त है। शरीर के पिछले हिस्से में गंभीर जख्म है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हादसा करने वाले लोग ही रोड के किनारे पड़ा दिया था। वहीं दूसरी संभावना है कि घायल मुख्य मार्ग से उठकर साइड में गया है। वहां रातभर पड़े रहने के कारण रक्त ज्यादा बह गया। ऐसे में सुबह तक मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...