मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल तीन दिवसीय प्रवास पर रविवार को रीवा पहुंच गए है। वे 5 दिसंबर को दोपहर 2 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर 3.35 बजे रीवा हवाई पट्टी आए। फिर 3.50 बजे सर्किट हाउस रीवा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल मंगू भाई पटेल 46 घंटे रीवा में गुजारेंगे।
उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। नगर निगम को जहां सर्किट हाउस रोड को साफ स्वच्छ रखने का जिम्मा है। वहीं APS यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दौरे से पहले परिसर का रंग रोगन करा लिया है। इसी तरह दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्रों ने रिहर्सल पूरी कर ली है।
90 मिनट यूनिवर्सिटी में रूकेंगे
बताया गया कि राज्यपाल 6 दिसंबर की सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित 9 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे सैनिक स्कूल का भ्रमण कर शाम 4.30 बजे सर्किट हाउस आकर रात्रि विश्राम करेंगे।
बच्चों से करेंगे संवाद
7 दिसंबर की सुबह 9.30 बजे राज्यपाल बदवार जाएंगे। यहां सुबह 10.15 बजे सीएफटी भवन बदवार पहुंचकर लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा कर प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। फिर 10.35 बजे बदवार आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 5 और प्राइमरी स्कूल भी जाएंगे। जहां छोटे-छोटे बच्चों से संवाद करेंगे। इसके बाद 10.45 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से भी संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सोलर प्लांट का करेंगे भ्रमण
बताया गया कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल सुबह 11.25 बजे रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट का भ्रमण करेंगे। इसके बाद सुबह 11.40 बजे रीवा-सीधी चुरहट बाईपास में निर्माणाधीन टनल परियोजना का अवलोकन कर दोपहर 12.30 बजे सर्किट हाउस रीवा आएंगे। यहां से दोपहर 1.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रीवा से कटनी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव आएंगे
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव 6 दिसंबर को सुबह 8 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से रीवा रेलवे स्टेशन में उतरेंगे। यहां स्नान कर स्वल्पाहर लेते हुए 11 बजे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। डॉ. मोहन यादव दोपहर 3 बजे रीवा से सतना चले जाएंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.