नाचते-नाचते अचानक गिरा, फिर नहीं उठा:दोस्त की बारात में डांस कर रहे युवक की मौत;  हार्ट अटैक की आशंका

रीवा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पगड़ी पहने हुए दूल्हे का दाेस्त बारात में नाचते-नाचते अचानक नीचे गिर पड़ा।

रीवा में दोस्त की बारात में डांस करते-करते युवक की मौत हो गई। वह बारात में डीजे और बैंड की धुन पर नाचते-नाचते अचानक जमीन पर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक को हार्ट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है।

मंगलवार रात को बस स्टैंड के पास अमरदीप पैलेस में उत्तरप्रदेश के कानपुर से बारात आई थी। लड़की रीवा की रहने वाली है। शादी में शामिल होने के लिए दूल्हे का दोस्त अभय सचान (32) पिता मूलचंद्र सचान भी कानपुर से साथ आया था। रात करीब 12 बजे वर निकासी होने वाली थी। कडकड़ाती ठंड में बारातियों के साथ सभी नाचते-गाते आ रहे थे। बारात में डीजे की धुन पर दूल्हे का दोस्त भी नाच रहा था। कुछ देर बाद वह जमीन पर गिर गया।

युवक के गिरते ही बैंड बंद कराया
युवक के जमीन पर गिरते ही तुरंत बैंड बंद कराया गया। दोनों पक्षों के लोग अभय को एसजीएमएच ले गए। यहां डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्‍ट के कारण मौत की आशंका जताई है। घटना की सूचना समान पुलिस को दी गई।

कानपुर से शादी में शामिल होने आया था अभय सचान (पीली पगड़ी पहने)।
कानपुर से शादी में शामिल होने आया था अभय सचान (पीली पगड़ी पहने)।

डेढ़ मिनट का वीडियो आया सामने
घटना का वीडियो सामने आया है। डेढ़ मिनट के वीडियो में अभय कोट-पैंट पहने और सिर पगड़ी पहने नजर आ रहा है। शुरुआत से आखिरी तक नाचते दिख रहा है। वह बैंड की धुन पर मस्त मौला अंदाज पर डांस करता रहा। डीजे और रोड लाइट के साथ अन्य बाराती आगे थे। अचानक डांस करते हुए अभय गिरते दिख रहा है। वहीं, उसे दूसरे दोस्त वीडियो बनाते रहे।

शव कानपुर ले गए बाराती
जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने परिजनों व दोस्तों से बात की। इसके बाद बुधवार दोपहर अभय सचान के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसके बाद शव अभय के दोस्तों को सौंप दिया। दोस्त शव लेकर कानपुर चले गए। समान पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी।

यह भी पढ़ें

डांस करते वक्त हार्ट अटैक से मौत

संगीत का कार्यक्रम, चार महिलाएं स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। डांस करते-करते अचानक एक महिला गिरी और फिर उठ नहीं सकी। महिला को हार्ट अटैक आया था। इसका VIDEO भी सामने आया है। मामला सिवनी जिले के बखारी गांव का है। पढ़ें पूरी खबर...

राह चलते आया हार्ट अटैक, लेडी SI ने बचाई जान

ग्वालियर में एक महिला पुलिसकर्मी ने मानवता की मिसाल पेश की। दरअसल राह चलते एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया। उस दौरान एक चौराहे पर अपनी ड्यूटी निभा रही लेडी सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर ने उसकी जान बचाई। उसने न केवल एक डॉक्टर की तरह मरीज को CPR यानि कार्डियो पल्मोनरी रेसुसिएशन दिया, बल्कि उसे इलाज के लिए अस्पताल भी पहुंचाया। पढ़ें पूरी खबर...