नशे के खिलाफ शिकंजा कसते हुए देहात थाना क्षेत्र में एसपी राकेश सिंह के निर्देश पर रोजाना कार्रवाई हो रही है। बताया गया कि बीते दिन एक साथ करीब एक दर्जन से ज्यादा थानों का बल अवैध शराब भट्टियों और शराब तस्करों के ठिकानों में दबिश दी।
इस दौरान 57 पाव प्लेन मंदिरा, 33 लीटर महुआ की बनी शराब, 46 बोतल अंग्रेजी शराब, 34 शीशी नशीली कप सिरप जब्त कर 14 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
इन थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई
1- थाना सेमरिया
थाना सेमरिया के ग्राम गोदहा से आरोपी अन्नू कोल पिता लल्लू निवासी ग्राम गोदहा को 18 पाव प्लेन अवैध महुआ शराब कीमत 1500 रुपए का अवैध पर बिक्री किये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
2- थाना नईगढी
थाना नईगढी अंतर्गत आरोपी विकाश जायसवाल पिता दशरथ निवासी नईगढी को 5 लीटर महुआ लाहन कीमत 500 रुपए को बिक्री किये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
3- थाना बैकुन्ठपुर
बैकुन्ठपुर थाना अंतर्गत साधूकोल पिता विश्वराम निवासी बैकुन्ठपुर को 16 पाव देशी शराब कीमत 1600 रुपए बिक्री किए जाने पर गिरफ्तार किया गया। वहीं नेबूहा निवासी राजभान सिंह को 15 पाव देशी प्लेन मशाला कीमत 1500 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है।
4- थाना चाकघाट
थाना चाकघाट अंतर्गत आरोपी बैजनाथ केवट पिता लोटन निवासी ग्राम मटियारी को 7 लीटर महुआ लाहन कीमत 700 रुपए बिक्री किये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
5- थाना मऊगंज
थाना मऊगंज अंतर्गत आरोपी रामसजीवन साकेत पिता जमुना निवासी ग्राम पहाडी निरपति को 5 लीटर महुआ लाहन हाथ भट्टी की बनी कीमत 750 रुपए बिक्री किये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
6- थाना गोविन्दगढ़
गोविंदगढ थाना अंतर्गत विक्रम लोनिया पिता कमलेश्रवर 18 वर्ष निवासी ग्राम मडवा महुआ टोला को 5 लीटर हाथ भट्टी शराब कीमत 500 रुपए को गिरफ्तार किया गया है।
7- थाना हनुमना
थाना हनुमना अंतर्गत सुदर्शन उर्फ चक्के गुप्ता पिता मक्खन गुप्ता व कमलेश्रवर लोनिया 59 निवासी ग्राम हनुमना को अंग्रेजी शराब 9 बोतल, 7 वीयर कीमत 3220 रुपए को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी कार्रवाई में शिवा जायसवाल पुत्र दिनेश ग्राम मुरैठा को 20 पाव शराब कीमत 2600 रुपए के साथ पकड़ा है।
8- थाना जनेह
थाना जनेह अंतर्गत शैलेन्द्र सिंह पिता रामकृपाल 45 वर्ष निवासी मनिका को 8 पाव तीव्र मसालेदार, 10 पाव सुपरमास्टर कीमत 1610 रुपए को गिरफ्तार किया गया।
9- थाना डभौरा
थाना डभौरा अंतर्गत बिटोल देवी कोल पिता चिरौजी लाल कोल 45 वर्ष निवासी डभौरा को 6 लीटर हाथ भट्टी कीमत 60 रुपए को गिरफ्तार किया गया।
10- थाना मनगवां
थाना मनगवां अंतर्गत तिवनी ठकुरन टोला से आरोपी रेनु साकेत पति राजेश 28 वर्ष को 5 लीटर हाथ भट्टी कीमत 500 रुपए को अवैध पर बिक्री किये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
11- थाना लौर
थाना लौर अंतर्गत आरोपी सुनीला उर्फ ममता पटेल पति वीरेन्द्र 35 वर्ष निवासी रजिगवां को नशीली कप सिरप कीमती 4320 रुपए को अवैध बिक्री किये जाने पर गिरफ्तार किया।
12- थाना अतरैला
थाना अतरैला अंतर्गत नंदलाल यादव पिता हूबलाल निवासी भटिगंवा को 5 लीटर अवैध महुआ लाहन कीमत 500 रुपए को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी कार्रवाई जोन्हा में दबिश देकर आरोपी अनिल मांझी पिता भैयालाल के कब्जे से 20 लीटर महुआ लाहन जब्त की गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.