• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Janardan Mishra Said In Rewa It Was Our Job To Slap The Officer, To Make The Commissioner Drop From The Chair

BJP सांसद का नेतागीरी चमकाने का टिप्स:रीवा में जनार्दन मिश्रा बोले- कलेक्टर को तमाचा मारना, कमिश्नर को कुर्सी से गिरा देना हमारा काम था

रीवाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कलेक्टर की कॉलर पकड़ लेना, किसी को एक तमाचा मारना, कमिश्नर को ​कुर्सी से गिरा देना, हम लोगों का काम था। कलेक्टर को एक तमाचा मार दिया जाए, तो सालभर नेतागीरी, दो साल की नेतागीरी हो जाती थी। सांसद मिश्रा बुधवार को स्व. भगवतशरण माथुर की 71वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद का 36 सेकंड का वीडियो सामने आया है। वीडियो में सांसद बोल रहे हैं कि जहां तक मेरा सवाल है, तो मैंने अपना बता दिया। उन्होंने कहा- मैं तो उनसे मुखातिब था। हम लोग ये मानते थे कि कलेक्टर को अगर एक तमाचा मार दिया जाए, तो सालभर नेतागीरी, दो साल की नेतागीरी सबकी हो जाती थी। हम लोग ताके रहते थे कि कलेक्टर को मार देना है एक तमाचा। ये हम लोगों का काम था। अक्सर मौका मिल जाता था।

विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ने भी सुना सांसद का ज्ञान
कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में स्व. भगवतशरण माथुर की 71वीं जयंती के उपलक्ष्य पर विचार गोष्ठी आयोजित थी। प्रतिभा सम्मान समारोह भी भागवत शरण माथुर फैंस क्लब द्वारा किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, विशिष्ट अतिथि के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति प्रोफेसर एडीएन वाजपेयी, पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला, राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...