विंध्य क्षेत्र को नई यात्री गाड़ी के रूप में बड़ी सौगात मिली है। शनिवार की दोपहर दिल्ली से केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल शुभारंभ किया। वहीं रीवा रेलवे स्टेशन में मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और सांसद जनार्दन मिश्रा की मौजूदगी में ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष खुद सफर करते हुए भोपाल के लिए रवाना हो गए।
रेल अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 02196 रीवा-कमलापति सप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2.30 बजे रीवा स्टेशन से रवाना होगी। जो 3:25 बजे सतना, फिर मैहर 4:03 बजे, कटनी मुड़वारा 4:55 बजे, दमोह 6:40 बजे, सागर 7:45 बजे, बीना 9:15 बजे, विदिशा 10:20 बजे और 11:25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोचों के साथ चलेगी।
दूसरी ट्रेन शनिवार की रात आएगी रीवा
बताया गया कि शनिवार की दोपहर 2.30 गाड़ी संख्या 02195 सप्ताहिक ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रात 11.35 बजे रीवा पहुंचेगी। आरकेएमपी स्टेशन से ट्रेन 2:30 बजे प्रारम्भ होकर विदिशा 3:24 बजे, बीना 4:40 बजे, सागर 6:00 बजे, दमोह 7:05 बजे, कटनी मुड़वारा 8:50 बजे, मैहर 10:00 बजे, सतना 10:30 बजे एवं 11:35 बजे रीवा स्टेशन पर पहुंचेगी। इस रैक में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोचों के साथ चलेगी।
अभी तक रीवा से चलने वाली ट्रेनें
रीवा रेलवे स्टेशन से अभी पांच ट्रेनें नियमित चल रही है। रीवा-जबलपुर इंटरसिटी, रीवा-जबलपुर शटल, रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट, रीवा-रानी कमलापति रेवांचल सुपर फास्ट, रीवा-बिलासपुर रोजाना चल रही है। वहीं रीवा-इतवारी नागपुर और रीवा-इंदौर सप्ताह में तीन दिन चल रही है। जबकि रीवा-बड़ोदरा और रीवा-राजकोट सप्ताह में एक दिन चल रही है। अब रीवा-आरकेएमपी नई सप्ताहिक ट्रेन 10वीं यात्री गाड़ी होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.