रीवा जिले में मंगलवार को शहर से लेकर देहात तक की पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। बताया गया कि गुढ़ पुलिस ने जहां 51 सीसी नशीली कफ सिरप के साथ दो आरोपी पकड़े। साथ ही एक महिला के कब्जे से 21 पाव देशी शराब जब्त हुई है। वहीं सगरा व गुढ़ पुलिस ने एक-एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जबकि समान पुलिस ने बैग छीनने वाले व मोबाइल बेंचने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जबकि डभौरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 100 नग नशीली कफ सिरप पकड़ी है। इसी तरह देहात की पनवार पुलिस ने शासकीय भूमि में कब्जा कर बैठे अतिक्रमण कारियों को बेदखल कर दिया है।
गुढ़: 51 सीसी नशीली कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार
12 जुलाई को गुढ़ पुलिस ने चौड़ियार मोड़ के पास महसांव रोड़ स्थित दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 51 सीसी नशीली कफ सीरप कीमती 6120 रुपए जब्त की गई। बताया गया कि आरोपी अंचल पाण्डेय के विरुद्ध बिछिया थाने में भी NDPS का अपराध पंजीबद्ध है। उसके खिलाफ रामपुर नैकिन थाना जिला सीधी में भी NDPS ACT. कर अपराध दर्ज है। हालांकि आरोपी अंचल पाण्डेय फरार है। वहीं आरोपी नागेन्द्र पटेल के विरुद्ध गुढ़ थाने में कई अपराध दर्ज बताए जा रहे है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/21,22 NDPS ACT. एवं 5/13 औष.निय.अधि. के तहत अपराध पंजीबद्ध नागेन्द्र पटेल पिता रामाधार 27 वर्ष निवासी चौड़ियार और अंचल पाण्डेय पिता महेन्द्रमणि 30 वर्ष निवासी हर्दी थाना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
गुढ़: महिला के कब्जे से 21 पाव शराब बरामद
गुढ़ पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ग्राम इटार पहाड़ में घेराबन्दी कर एक महिला को पकडा गया। जिसके कब्जे से देशी मदिरा 21 पाव कीमती 1890 बरामद कर आरोपीया के विरुद्ध धारा 34 (1) आब.अधि. के तहत अपराध दर्ज किया गया है। साथ ही रंजना जायसवाल पति वीरु जायसवाल 30 वर्ष निवासी इटार पहाड को 7 वर्ष से कम अवधि के कारावास से पर 41 (क) दंड प्रकिया संहिता का नोटिस दिया है।
गुढ़: फरार आरोपी गिरफ्तार
गुढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपराध क्र.162/21 धारा 294,323,394,506 ता.हि. के आरोपी कमलेश पाण्डेय पिता रमेश पाण्डेय 30 साल निवासी धान्धी को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो आरोपी रीवा जिला छोड़कर फरार होने वाला था। जिसको मंगलवार की सुबह घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है। उसके कब्जे से एक रेड़मी कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाइल भी बरामद हुआ है।
सगरा: फरार आरोपी गिरफ्तार
सगरा थाने में अपराध क्र.92/21 धारा 294,323,327,427,506,34 ता.हि. के आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। बताया गया कि आरोपी विवेकानंद अग्निहोत्री पिता रामलखन 29 साल निवासी नयागांव रीवा छोड़ने की फिराक में था। जिसको मंगलवार की दोपहर घेराबंदी कर पकड़ा गया है।
समान: बैग छीनने वाले आरोपी गिरफ्तार
उमा पटेल पति जयंत्री प्रसाद 44 वर्ष निवासी ग्राम रेरूआ थाना गुढ ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि 13 अगस्त 2020 को अपने पति के साथ स्कूटी से पोखरी टोला जा रहे थे। तभी तो अज्ञात बदमाश रात 10.30 बजे धक्का मारकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। जिसमे 20 हजार नकद, 1 मोबाइल, 3 एटीएम कार्ड, 3 पैन कार्ड, 4 आधार कार्ड जैसे अन्य कई जरूरी दस्तावेज थे। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 286/2020 धारा 356,379 ताहि का अपराध कायम किया। इस मामले में 12 जुलाई को संदेही बेटू तिवारी पिता राम सागर 22 वर्ष निवासी बकिया थाना रामपुर बाघेलान को गिरफ्तार किया। बयान के बाद श्रवण तिवारी पिता बृजेश 19 वर्ष निवासी बकिया थाना रामपुर बघेलान के साथ मिलकर घटना स्वीकार की।
समान: चोरी का मोबाइल बेंचने का अपराध दर्ज
समान थाने के अपराध क्र. 137/21 धारा 457,380 ताहि में पूर्व में गिरफ्तार शुदा आरोपी दिनकर पटेल पिता प्रेमलाल पटेल 19 निवासी कुर्मियान टोला थाना रामपुर बघेलान ने अपने बयाने में बताया कि वीपेन्द्र तिवारी निवासी बकिया द्वारा चोरी का मोबाइल मुझे बेचा था। जिस मामले में धारा 411 ताहि बढाई गई। 12 जुलाई को आरोपी वीपेन्द्र तिवारी से चोरी के संबंध में पूछताक्ष की गई जो जुर्म करना स्वीकार किया। फिर मंगलवार को न्यायालय में पेशकर केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से एक MI कम्पनी का NOTE 5 माडल का मोबाइल कीमती 10,000 रुपये जब्त हुआ है।
डभौरा: 100 नग नशीली कफ सिरप जब्त
मंगलवार को आरोपी आशीष गुप्ता पिता रामकृपाल 45 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर डभौरा को 100 नग नशीली कफ सिरप, 5 पैकेट एल्प्राज़ोलम टैबलेट कीमती 17250 रुपए बरामद की। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ अप.क्र.42/2021 धारा 8,21, 22, एनडीपीएस एक्ट एवं 5,13 औषधि नियंत्रण अधिनियम कायम किया गया।
पनवार: शासकीय भूमि से हटा अतिक्रमण
पनवार थाना अंतर्गत अंदवा गांव में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। बताया गया कि एसपी राकेश सिंह के निर्देश व एसडीओपी डभौरा पीएल परस्ते के मार्गदर्शन में पनवार थाने के पुलिस बल व पुलिस लाइन के जवानों की मौजूदी में जेसीबी गरजी है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में राजस्व विभाग त्योंथर और जवा का सहयोग रहा। जिससे अतिक्रमणकारियों के कब्जे से सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.