• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Rewa Excise Department Destroyed 1070 KG Mahua Lahan And 20 Liters Of Hand Furnace Liquor

रीवा में आबकारी विभाग का एक्शन:1070 KG महुआ लाहन व 20 लीटर हाथभट्टी शराब नष्ट कराई, 10 के खिलाफ प्रकरण दर्ज

रीवा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

रीवा जिले में अवैध नशे के खिलाफ आबकारी विभाग ने शिकंजा कस दिया है। यहां कलेक्टर मनोज पुष्प ने नशामुक्ति अभियान अंतर्गत अवैध मदिरा के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। ऐसे में मऊगंज वृत्त की आबकारी टीम ने मंगलवार को दो दर्जन से ज्यादा जगहों में छापेमारी कर 1070 किलोग्राम महुआ लाहन, 20 लीटर हाथभट्टी शराब नष्ट कराई है। 10 अवैध कारोबारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि मऊगंज वृत्त के बकुलिया माच गांव में दबिश दी। जहां निराशा प्रजापति के मकान से 350 KG महुआ लाहन, राकेश साकेत के मकान से 200 KG महुआ लाहन, कोईडार में कुसुमकली साकेत के मकान से 60 KG महुआ लाहन, अनीता साकेत के मकान से 60 KG महुआ लाहन, बेलहा में रिंकू कोल के मकान से 100 KG महुआ लाहन, रानी कोल के मकान से 100 KG महुआ लाहन बरामद कर नष्ट कराई है।

इसी तरह पहाड़ी निरपतसिंह गांव में नन्दिनी साकेत के मकान से 5 लीटर महुआ शराब, रामकृपाल साकेत के मकान से 60 KG महुआ लाहन, रेनु साकेत के मकान से 140 KG महुआ लाहन और हर्रहा में राम निहोर साकेत के मकान से 15 लीटर महुआ शराब मिली है। जिसकी अनुमानित कीमत 55,500 रुपए है। सभी के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत प्रकरण कायम किया गया।

खबरें और भी हैं...