रीवा जिले में चार दिन पहले दुष्कर्म की शिकार हुई 3 वर्षीय मासूम बच्ची के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती मासूम बच्ची के संबंध में गायनिक विभागाध्यक्ष डॉ. कल्पना यादव ने बताया कि मासूम बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर है। उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। अभी उसे दो-तीन और आब्जर्वेशन में रखा जाएगा।
आने वाले दिनों में चिकित्सकों की विशेष टीम स्वास्थ्य परीक्षण कर आगे का निर्णय लेगी। तब प्रबंधन बच्ची को छुट्टी देगा। वहीं डीजीपी विवेक जौहरी के निर्देश पर एडीजीपी व डीआईजी शुक्रवार की रात अस्पताल पहुंचे थे। जिन्होंने चिकित्सकों से बच्ची का बेहतर से बेहतर इलाज करने की बात कही थी।
एडीजीपी ने जाना बच्ची का हाल
जीएमएच प्रबंधन ने बताया कि शुक्रवार की रात एडीजीपी केपी व्यंकटेश राव और डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह अस्पताल पहुंचे थे। जिन्होंने चिकित्सकों से बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। साथ ही परिजनों से बात कर अच्छे इलाज का दावा किया था। सूत्रों की मानें, तो रीवा जिले में नवरात्र के पहले दिन 3 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। ऐसे में डीजीपी विवेक जौहरी ने एडीजीपी केपी व्यंकटेश राव से बातकर पूरा फीडबैक लिया था।
ये है मामला
थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात जनेह थाना अंतर्गत दुष्कर्म की वारदात हुई थी। तब बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। लेकिन आरोपी शैलेन्द्र आदिवासी (19) उसे उठाकर ले गया और दुष्कर्म किया था। तब मां की सूचना पर पुलिस ने पीड़िता को तुरंत रीवा के जीएमएस में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों की विशेष टीम मासूम के इलाज में लगी है। इधर शुक्रवार की शाम आरोपी को जेल भेज दिया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.