• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Three Days And Total Lockdown Extended In Rewa District, District Administration Decided To Break The Transition

कोरोना का कहर:रीवा जिले में बढ़ा 3 दिन का और टोटल लॉकडाउन, संक्रमण की चेन तोड़ने जिला प्रशासन ने लिया निर्णय

रीवा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
नियम तोड़ने वालों को समझाइश देती पुलिस - Dainik Bhaskar
नियम तोड़ने वालों को समझाइश देती पुलिस
  • बीते​ दिन ​मिले 339 नए केस, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 2394

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए रीवा जिले में तीन का और टोटल लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में अब गुरुवार की सुबह 6 बजे तक रीवा जिला लॉक रहेगा। बता दें कि पूर्व में जारी आदेश के तहत तीन दिन के लिए जिले को टोटल लॉकडाउन किया गया था। यह अवधि सोमवार की सुबह 6 बजे खत्म होनी थी। लेकिन इसके पहले ही कलेक्टर इलैया राजा टी ने आदेश जारी कर टोटल लॉकडाउन में तीन दिन की वृद्धि कर दी है। ऐसे में आज सोमवार, मंगलवार, बुधवार पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सब्जी और फल की व्यवस्थाएं नगर निगम द्वारा की जाएगी।

रविवार को आए 339 नए केस
रविवार की रात जारी कोरोना बुलेटिन में 339 नए पॉजिटिव केस आए है। वहीं जिलेभर में एक्टिव केसों की संख्या 2394 पहुंच चुकी है। जबकि 339 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर जा चुके है। ये केस 1551 सैंपलों में 339 संक्रमित मरीज मिले है। आरटीपीसीआर के 973 जांच में 293 तो वहीं एंटीजन जांच में 578 सैंपल में 46 पॉजिटिव आए है। जिले भर में अब तक 11469 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जबकि 9022 ठीक होकर घर जा चुके हैं।

11 शवों का नगर निगम ने कराया अंतिम संस्कार
नगर निगम ने रविवार को कोविड 19 के प्रोटोकाल के तहत 11 लोगों का अंतिम संस्कार कराया गया है। जिसमें संजय गांधी अस्पताल से 9 और रीवा हॉस्पिटल से दो शव अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम को सुपुर्द किए गए थे। एक शव लावारिस होने की वजह से दफनाया गया है। हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 10 लोगों की मौत हुई है।

खबरें और भी हैं...