पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा जिले में मंगलवार की शाम जारी किए गए आंकड़े से कोरोना ने तिहरा शतक लगा दिया है। मंगलवार को जिले में अकेले 60 केस मिले है। ऐसे में पॉजिटिव केसों की संख्या 300 पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बीते वर्ष के बाद जिले में इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आ रहे हैं। पहले सोमवार को 57 अब मंगलवार को 60 केसों से जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल गए है।
अगर ऐसे ही लोग लापरवाही करते रहे और कोरोना का संक्रमण फैलता रहा तो शहर के अस्पतालों में बेड तक नहीं नसीब होगा। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि विगत कुछ दिनों से लगातार बाहर के शहरों से लोग पलायन कर रीवा जिला पहुंच रहे है। ऐसे में अचानक से पॉजिटिव केसों में ग्रोथ हो रही है। अब जिलेवासियों की तभी भलाई है जब सब लोग मास्क पहने साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। नहीं तो बेकाबू हो रहे कोरोना को काबू करना मुश्किल हो जाएगा।
शहर में 25 तो गंगेव में 11 पॉजिटिव मिले
जारी बुलेटिन में 60 नए पॉजिटिव केस आए है। ओवर हाल जिले में कुछ एक्टिव केसों की संख्या 300 पहुंच चुकी है। अकेले शहरी क्षेत्र में 25 तो गंगेव में 11 केस मिलने से सनसनी फैल गई है। वहीं गोविंदगढ़ में एक, रायपुर कर्चुलियान में दो, मउगंज में छह, हनुमना में दो, त्योथर में आठ और सिरमौर में पांच केस मिले है। ये केस वीआरडीएल के 558 सेंपल में 51 तो एंटीजेन के 154 सेंपलों में 9 केस मिलाकर 60 पॉजिटिव संख्या पहुंच जाती है।
सतना जिले में मिले 53 केस
मंगलवार को जारी सतना जिले के स्वास्थ्य बुलेटिन में 53 नए केस मिले है। ओवर हाल जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या 145 पहुंच चुकी है। वहीं 16 स्वस्थ्य मरीजों को छुटटी दे दी गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 44 है। आज दिनांक तक कुल 3869 पॉजिटिव केस हो चुके है। जबकि स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 3680 है।
पॉजिटिव - आपका संतुलित तथा सकारात्मक व्यवहार आपको किसी भी शुभ-अशुभ स्थिति में उचित सामंजस्य बनाकर रखने में मदद करेगा। स्थान परिवर्तन संबंधी योजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए समय अनुकूल है। नेगेटिव - इस...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.