रीवा जिले की सहकारी व निजी समितियों में समर्थन मूल्य पर खरीदी के साथ-साथ करहिया कृषि उपज मंडी में रबी फसल की विभिन्न प्रकार की जींस आ रही है। गेहूं के अलावा जवा, चना, मसूर और सरसो लेकर किसान मंडी पहुंच रहे है। सचिव की मानें तो काफी संख्या में किसान उपार्जन केन्द्रों की जगह मंडी भी रोजाना आते है। कई फसलों की जींस में समर्थन मूल्य से ज्यादा रेट मिलता है।
यहां जवा 2199, गेहूं 2226, चना 4450, मसूर 6000 व सरसो 6076 रुपए क्विंटल बिकी है। सीजन में पहली बार गेहूं उच्चतम रेट में बिका है। व्यापारियों की मानें तो 6 सप्ताह से छोटे किसान नई फसलों को लेकर मंडी पहुंच रहे है। जबकि बड़े किसान गांव के ही उपार्जन केन्द्रों में बेंच देते है। जिन किसानों को तत्काल पैसे ही आवश्यकता होती है। वही लोग मंडी का रूख करते है।
रीवा मंडी भाव
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.