हादसा:भूतेश्वर फाटक के पास 55 साल का व्यक्ति ट्रेन से कटा, मौत

बीना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बुधवार काे भूतेश्वर रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हाे गई। डाउन रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने से करीब एक घंटे तक खुरई- सागर डाउन ट्रैक पर रेलवे यातायात बाधित रहा। घटना की जानकारी गेटमैन ने स्थानीय स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद मौके पर रेलवे पुलिस माैके पर पहुंची। पुलिस ने शव की पहचान भारत सिंह ठाकुर निवासी सेमरा घाट शहरी थाना के रूप में की।

घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। शहरी थाना पुलिस भी माैके पर पहुंची। इसके बाद डाउन रेलवे ट्रैक से शव को हटाया गया और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।

जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। घटना का कारण अज्ञात है। गौरतलब है कि पिछले माह ही मृतक के बेटे ने अज्ञात कारण से सल्फास खा ली थी। जिसकी इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई थी।