मध्यप्रदेश के एग्रीकल्चर एक्सपर्ट ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में 50 लाख रुपए जीत लिए। सागर जिले के भूपेंद्र चौधरी गुरुवार को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे थे। 75 लाख रुपए के लिए 15वें सवाल पर उन्होंने क्विट कर दिया।
इससे पहले रात 10 बजे तक उन्होंने 10 प्रश्नों का सही जवाब देकर 3 लाख 20 हजार रुपए जीत लिए थे। 8 प्रश्नों के उत्तर देने के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने जब खुरई के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि खुरई के मंत्री भूपेंद्र सिंह फेमस है। अब मैं भी थोड़ा फेमस हो गया। 8 वे सवाल के लिए उन्होंने एक लाइफ लाइन ऑडियंस पोल लिया था। खुरई के संत रविदास वार्ड में रहने वाले भूपेंद्र चौधरी के माता-पिता और बड़े भाई उनके भाई कार्यक्रम लाइव देख रहे थे।
इससे पहले दैनिक भास्कर की टीम भूपेंद्र के गांव पहुंची थी। केबीसी में उनके सिलेक्शन पर पूरे गांव में खुशी का माहौल था। दूरदराज से लोग बधाई देने घर पर पहुंच रहे थे। टीम ने उनके माता-पिता से उनकी जिंदगी के बारे में जाना। पढ़िए भूपेंद्र के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट...
50 लाख की बधाई देते दिखे अमिताभ
हाल ही में सोनी टीवी ने भूपेंद्र के शो का प्रोमो वीडियो जारी किया था। इसमें सदी के महानायक और KBC के होस्ट अमिताभ बच्चन उन्हें 50 लाख रुपए जीतने की बधाई देते नजर आ रहे थे। वीडियो में भूपेंद्र ने कहा था कि मेरा बेटा जब अटकता है, तो मुझसे पूछता है। मैं उसके हर सवाल का जवाब दे देता हूं। वह कहता कि आप मेरे गूगल हैं, लेकिन मैं अगर हॉट सीट तक नहीं आता, तो उसका गूगल नहीं बचता।
KBC के 14वें सीजन में एक और पड़ाव जोड़ा गया है- धन अमृत द्वार। 15वां सवाल 75 लाख का है। भूपेंद्र यहां तक पहुंच गए, लेकिन लाइफ लाइन नहीं होने के बाद उन्होंने गेम क्विट कर दिया।
जब टीवी खरीदा, तो KBC का बन गया दीवाना
'कौन बनेगा करोड़पति' में 22 साल के प्रयास के बाद पहुंचने वाले भूपेंद्र चौधरी सागर जिले के खुरई के खेजरा इज्जत गांव के रहने वाले हैं। गांव की आबादी 900 के करीब है। गांव में करीब 160 घर हैं। इस गांव का हर व्यक्ति खुद को खुशनसीब समझ रहा है, क्योंकि उनके गांव का भूपेंद्र 'कौन बनेगा करोड़पति' की हॉट सीट तक पहुंचा था।
पिता 66 वर्षीय बसंत चौधरी बताते हैं कि बेटे की मेहनत से आज वह भी अमिताभ बच्चन को अपनी आंखों से देख पाए हैं। यह उनके लिए सपने से कम नहीं है। पिता कहते हैं कि बड़वाह में नौकरी के दौरान उन्होंने 2000 रुपए में टीवी खरीदा था, जिस पर यह शो आता था, तभी से भूपेंद्र इसका दीवाना हो गया। उसे KBC में जाने का ऐसा जुनून था कि उसने कभी एक भी एपिसोड मिस नहीं किया।
KBC के लिए छोड़ देता था खाना
बसंत चौधरी ने बताया कि KBC देखने के लिए वह खाना भी छोड़ देता था, उसकी इसी मेहनत की वजह से 22 साल बाद भूपेंद्र ने अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर सवालों के जवाब दिए। पिता ने अपने बेटे कि इस मेहनत पर गर्व जताया। उन्होंने कहा कि हम तो सदा यही चाहते हैं कि भूपेंद्र आगे बढ़ता रहे। हमने तो कभी नहीं सोचा था कि मुंबई को देख पाएंगे, लेकिन बेटे की वजह से मैं माया नगरी मुंबई पहुंचा।
भूपेन्द्र चौधरी की 62 वर्षीय मां पानबाई ने बताया कि उसके बेटे को KBC में जाने का इतना जुनून था कि वह सब काम छोड़ देता था। जब मैं उसे खाना खाने की बोलती तो वह यह कहकर टाल देता कि उसे अभी कौन बनेगा करोड़पति देखना है। मेरा बेटा कभी न कभी आगे बढ़ेगा मुझे यकीन था।
95 वर्ष की दादी की आंखों में खुशी
अपने पूरे परिवार के साथ बैठी भूपेंद्र चौधरी की 95 वर्षीय दादी मुलाबाई चौधरी को कम सुनाई देता है। जब उनसे पूछा कि आपका नाती टीवी पर आएगा, तो वह भी खुश नजर आई। पूरे परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल है कि उनके छोटे से गांव से एक युवक इस मुकाम पर पहुंचा है।
पढ़ाई में अच्छा, लेकिन जिद्दी बहुत था
भूपेंद्र चौधरी के बड़े भाई मनोज चौधरी ने बताया कि छोटा भाई बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में अच्छा था, लेकिन जिद्दी भी था। हकलाना उसकी खूबी में शामिल था। भूपेंद्र चौधरी के पिता बसंत चौधरी ने बताया कि उनके 3 बेटे हैं। शुरू से ही उन्होंने संघर्ष कर तीनों बेटों को उनके मुकाम तक पहुंचाया है।
इसके लिए उन्होंने 20 साल तक संघर्ष किया। बड़े बेटे मनोज चौधरी प्राइवेट नौकरी करते थे, लेकिन लॉकडाउन में उनकी नौकरी छूट गई। वह अभी खेती-किसानी का कार्य देख रहे हैं। दूसरा भूपेंद्र चौधरी जो एग्रीकल्चर एक्सपर्ट हैं। नौकरी कर रहे हैं। इसके अलावा तीसरा बेटा गजेंद्र चौधरी जो वर्तमान में खरगोन जिले में पटवारी है।
मध्यप्रदेश के कई प्रतिभागी हॉट सीट पर पहुंचे...
अमिताभ के सामने होंगे सागर के कृषि विशेषज्ञ:22 साल की कोशिश के बाद KBC में सिलेक्शन
मोबाइल पर खेलते-खेलते हॉट सीट पर पहुंचे गगनदीप
खरगोन जिले के बड़वाह में रहने वाले गगनदीप सिंह भाटिया पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उनका कहना है कि वे मोबाइल पर केबीसी खेलते-खेलते हॉट सीट तक जा पहुंचे। उन्होंने अच्छी खासी धनराशि भी जीती। शो में उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को बाइक पर घुमाने की इच्छा भी जताई, जिसे सुन बिग बी मुस्कुरा दिए। पढ़ें पूरी खबर...
हॉट सीट पर सिंगरौली की डिप्टी कलेक्टर
कौन बनेगा करोड़पति (KBC) कार्यक्रम में सिंगरौली जिले की डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ गुर्जर हॉट सीट तक पहुंची थीं। डिप्टी डीएम के इस कार्यक्रम को लेकर जिले के अफसरों से लेकर महकमे के कर्मचारियों तक में देखने की उत्सुकता है। कार्यक्रम का प्रसारण 11 अगस्त को को हुआ था। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.