प्रदर्शन के बाद पुलिस ने ढूढ़ा बालक:बोला- अच्छा नहीं लग रहा था, इसलिए ट्रेन में बैठकर निकल गया; परिजनों को सौंपा

बीना11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

बीना के शिवाजी वार्ड से 25 फरवरी को लापता हुआ किशोर भोपाल में एक दुकान पर काम करता हुआ पुलिस को मिला है। पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया है। परिजनों ने जब प्रदर्शन किया, तो पुलिस हरकत में आई थी।

दीपेश पिता संतोष कुशवाहा (15) निवासी शिवाजी वार्ड 25 फरवरी की शाम को अपने घर के बाहर खेल रहा था। वह अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने इसकी रिपोर्ट बीना थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने किशोर की तलाश शुरू कर दी। किशोर के ना मिलने पर परिजनों ने तहसील में प्रदर्शन भी किया था। पुलिस ने किशोर की तलाश के लिए टीम गठित की थी और जगह-जगह उसकी गुमशुदगी के पंपलेट भी लगावाए थे।

किशोर के गुम होने के बाद पुलिस ने वार्ड के लोगों के भी बयान दर्ज किए, लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस के जारी किए नंबर पर भोपाल से किशोर के मिलने के संबंध में फोन आया। किशोर भोपाल में ईदगाह हिल्स के पास काम करता मिला, जिसे ढूंढकर पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द किया। किशोर से पूछने पर उसने बताया कि उसे यहां अच्छा नहीं लग रहा था, इसलिए वह ट्रेन में बैठकर चला गया।

बालक को परिजनों के सुपुर्द किया

बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि किशोर को ढूंढने के लिए अलग से पुलिस टीम का गठन कर बालक को तलाशने के लिए हर जगह प्रयास किया जा रहा था। जिसके बाद किशोर को भोपाल से दस्तयाब किया है, जिसे परिजनों के सुपुर्द किया है। किशोर का किसी ने भी अपहरण नहीं किया था।

खबरें और भी हैं...