MP में रेत माफिया का उत्पात:कार से आए और कट्टे की नोंक पर रेत से भरा ट्रैक्टर छुड़ा ले गए, हाइवे पर दिनदहाड़े की वारदात; लाचार बने वनकर्मी

छतरपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

छतरपुर में रेत माफिया ने फिल्मी स्टाइल में उत्पात मचाया और वन विभाग की टीम से ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए। रेत माफिया की दबंगई और वन विभाग की इस लाचारी का वीडियो सामने आया है। मामला बमीठा थाना क्षेत्र का है। जहां वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए थे। जिन्हें वन विभाग के ऑफिस ले जाया जा रहा था। इस दौरान हाईवे पर कार से कुछ हथियारबंद लोग आए और कट्टा दिखाकर ट्रैक्टर छुड़ा ले गए। रेत माफिया उत्पात मचाते रहे और सड़क पर खड़े आधा दर्जन वनकर्मी लाचार बने देखते रहे।

रेंजर ने दिया बयान
रेंजर विनोद अवस्थी (छतरपुर रेंज) का कहना है कि इस घटना को संतोष सिंह और वीरेंद्र शुक्ला ने अंजाम दिया है। इन्होंने कट्टा दिखाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ाया है। मामले की जानकारी DFO सहित वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवा रहे हैं।

सड़क पर ही रेत खाली कर ट्रैक्टर ले भागे आरोपी।
सड़क पर ही रेत खाली कर ट्रैक्टर ले भागे आरोपी।

कार से आए, कट्टे की नोंक पर ट्रैक्टर ले गए

दिनदहाड़े कट्टा दिखाकर हुई लूट की वारदात का वीडियो भी सामने आया है। वनकर्मी अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर जब्त कर उसे लेकर ऑफिस जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान हाईवे पर सामने से एक कार आई और ट्रैक्टर को रुकवाया। ट्रैक्टर के रुकते ही कार से उतरकर एक व्यक्ति ट्रैक्टर पर चढ़ा और स्टार्ट कर डिवाइडर की दूसरी साइड ले गया। सड़क पर ही उसने रेत खाली की और ट्रैक्टर लेकर भाग गया। इस पूरे घटनाक्रम को आधा दर्जन वनकर्मी देखते रहे।

बीच सड़क पर कार अड़ाकर ट्रैक्टर रोका।
बीच सड़क पर कार अड़ाकर ट्रैक्टर रोका।