• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • Industrialists Closed Shops, Some Remained Open, Some Closed After The Arrest Of The Accused Of Murder Of A Girl Child In Ichhapur And Imposition Of 12 Percent GST

बुरहानपुर में बंद का मिला-जुला असर:इच्छापुर में बालिका की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने पर उद्योगपतियों ने बंद कराई दुकानें, कुछ खुली रहीं, कुछ बंद

बुरहानपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
दुकानें बंद कर किया विरोध प्रदर्शन - Dainik Bhaskar
दुकानें बंद कर किया विरोध प्रदर्शन

इच्छापुर में दो साल की बालिका की हत्या के आरोपियों को पकड़ने की मांग और कपड़े पर केंद्र सरकार द्वारा 12 प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने के विरोध में गुरूवार को बुरहानपुर बंद रहा। जो दुकानें खुली नजर आई वहां कांग्रेस नेताओं ने दुकानदारों को गुलाब का फूल देकर बंद करने का अपील की।

बंद का असर मिला जुला रहा। अधिकांश क्षेत्रों में दुकानें खुल गई थी। लेकिन कांग्रेस नेता और अन्य लोग दुकानें बंद कराने की अपील करने पहुंचे तो लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। दोपहर 12 बजे तक अधिकांश दुकानें बंद रही।

कपड़े पर जीएसटी लगाने का विरोध

कपड़े पर जीएसटी लगाए जाने के विरोध में व्यापारी, उद्योगपतियों ने बंद की अपील की थी। इसे लेकर गुरूवार को बुरहानपुर टेक्सटाइल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक हुई थी। जिसमें 30 दिसंबर को बंद का आव्हान किया गया था। 1 जनवरी से भारत सरकार द्वारा कपड़े पर लगने वाले जीएसटी के रेट 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किए जा रहे हैं। इसका उद्योगपति और व्यापारियों ने विरोध किया।