पास आकर ठहर गई मौत:छतरपुर में डिवाइडर से टकराकर गिरा बाइक सवार; पीछे से आए हार्वेस्टर ने तेजी से लगाए ब्रेक; रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

छतरपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

छतरपुर के बिजावर में रोंगटे खड़े करने वाला मंजर सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क क्रॉस करने के दौरान डिवाइडर से टकराकर गिर पड़ा। इस दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार हार्वेस्टर आ रहा था। हार्वेस्टर ड्राइवर ने फौरन ब्रेक लगाए दिए। जिससे गाड़ी युवक से कुछ ही इंच दूर आकर रूक गई। इस तरह युवक हार्वेस्टर के पहिए के नीचे आने से बच गया। ये हादसा सड़क किनारे स्थित जानकी निवास मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।

घायल युवक अस्पताल में भर्ती

जानकी निवास मंदिर के सामने मेन रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क क्रॉस कर रहा था। इस दौरान वह डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर लगते ही वह बाइक सहित सड़क पर घिसटता चला गया। युवक संभल पाता, इसके पहले पीछे से हार्वेस्टर आ गया। युवक काे गिरता देख ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक लगा दिए। युवक हार्वेस्टर के पहिए से कुछ ही इंच दूर था। ऐसे में गाड़ी रुकने से उसकी जान बच गई। फिलहाल घायल युवक काे स्वास्थ्य केंद्र बिजवार में भर्ती कराया है।

खबरें और भी हैं...