- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Damoh
- Former Chief Minister Kamal Nath, Congress Candidate Tandon Broke The Corona Guide Line, Neither Mask Nor Social Distancing On Stage
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कांग्रेस की कोरोना वोट पॉलिटिक्स:पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस प्रत्याशी टंडन ने तोड़ी कोरोना गाइड लाइन, मंच पर न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग
दमोह में बुधवार को ग्राम इमलियाघाट में कांग्रेस की जनसभा के दौरान मंच पर एक साथ 50 से अधिक नेता खड़े हुए थे। इनमें से अधिकांश के चेहरों पर न तो फेस मास्क था, न ही सोशल डिस्टेंस। अजय टंडन से लेकर सारे नेता बिना मास्क रहे।
ये है निवार्चन विभाग द्वारा जारी काेराेना गाइड लाइन
- चुनाव संबंधी प्रत्येक गतिविधि के दौरान प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाएगा। सभी आयोजनों, कार्यक्रमों, जनसभाओं में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
- चुनाव के लिए हाल, कमरे, परिसर में प्रवेश करते समय सभी व्यक्तियों की थर्मल चेकिंग होगी, सेनीटाइजर, साबुन और पानी की उपलब्धिता सुनिश्चित की जाएगी।
- प्रत्याशी अधिकतम 5 व्यक्तियों के समूह के साथ ही मतदाताओं से मिल सकेगा।
- राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि सभी कोविडं संबंधी आवश्यकता जैसे फेस मास्क, सैनीटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करें
- निर्देशों का उल्लंघन करने वाला कोई भी व्यक्ति आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 के प्रावधानों के अनुसार आगे बढ़ने के लिए उत्तरदायी होगा।
- जिला निर्वाचन अधिकारी का दायित्व है कि वह कार्यक्रमों, सभाओं में नियमों का पालन कराने के लिए संबंधित अधिकारयों से गाइड लाइन का पालन कराएं।