दमोह देहात थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ की घटना:दीवार के विवाद पर छोटे ने बड़े भाई की तवा मारकर हत्या की

दमोह2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नरसिंहगढ़ में बुधवार की रात करीब 9 बजे दीवार के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में झगड़ा हो गया। जिसमें छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर रोटी सेंकने वाला तवा मारकर हत्या कर दी। वहीं बड़े भाई के बेटे ने अपने चाचा मृतक के छोटे भाई को घायल कर दिया। रात करीब 9:30 बजे दोनों भाइयों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां बड़े भाई को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार ग्वाल मोहल्ला निवासी बिहारी पाल 40 एवं उसके छोटे भाई चंदू पाल के बीच मकान की दीवार को लेकर विवाद हो गया। छोटे भाई चंदू ने बड़े भाई बिहारी के सिर पर तवा मार दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। बिहारी की पत्नी सुनीता ने बताया पैतृक मकान का एक दिन पहले बंटवारा हुआ था। जिसकी दीवार को लेकर झगड़ा हुआ।

देवर ने पति के सिर में तवा मारा है। चंदू की पत्नी सुषमा ने बताया मेरे पति मकान निर्माण करवा रहे थे तो दीवार के हिस्से वाली जमीन पर नींव भरने से जेठ ने मना किया। जिस पर दोनों में झगड़ा हुआ था। भतीजे परसू ने मेरे पति को तवा मारकर घायल कर दिया।

खबरें और भी हैं...