पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हर साल जनवरी में होने वाला स्वच्छता सर्वेक्षण इस बार मार्च में होगा, लेकिन केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से सिटीजन फीडबैक लेने का काम शुरू कर दिया है। इस बार भी सिटीजन फीडबैक 1500 नंबर का होगा। इसलिए स्वच्छता रैंकिंग में लोगों की राय महत्वपूर्ण है। खास बात यह है कि यह फीडबैक आपसे फोन करके या आपसे संपर्क करके नहीं लिया जाएगा, बल्कि लोगों को स्वयं ही अपने शहर की सफाई का फीडबैक देना होगा। सिटीजन फीडबैक 31 मार्च तक चलेगा। लोगों को अपना फीडबैक देने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई है।
जिससे लोग घर बैठे ही अपनी राय दे सकते हैं। स्वास्थ्य अधिकारी एचएल चौरसिया का कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण आगे बढ़ गया है। अभी फीडबैक शुरू हो गया है। लोग बीते छह माह के सफाई के आधार पर अपनी शहर की स्वच्छता के बारे में 7 सवालों के जबाव दे सकते हैं। लोग ऐसे दे सकते हैं फीडबैक: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 ओआरजी सिटीजन फीडबैक पर मप्र डिस्ट्रिक दमोह यूएलबी सिलेक्ट करके सात सवालों के जबाव दे सकते हैं। या फिर 1969 पर कॉल करके या स्वच्छता एप पर जाकर सवालों का जबाव दे सकते हैं।
इन 7 सवालों के जवाब पूछे जाएंगे
1 - क्या आप जानते हैं कि शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग ले रहा है। आप स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अपने शहर की रैंक जानते हैं।
2 - आप अपने आसपास के स्वच्छता को पिछले छह महीने के अनुभव के आधार पर 100 में से कितने अंक देना चाहेंगे।
3 - आप अपने शहर को अपने व्यावसायिक और सार्वजनिक क्षेत्रों की स्वच्छता को 100 में से कितने अंक देना चाहेंगे।
4 - क्या आपसे हमेशा अपने कचरा संग्राहक द्वारा सूखा और गीला कचरा अलग देने के लिए कहा जाता है।
5 - क्या आप अपने शहर के सार्वजनिक या सामुदायिक शौचालय या मूत्रालय की सफाई व्यवस्था को 100 में से कितने अंक देना चाहेंगे।
6 - क्या आप जानते हैं कि आप गूगल पर निकटतम सार्वजनिक शौचालय खोज सकते हैं।
7 - क्या आपको जानकारी है कि आपके शहर में स्वच्छता एप, लोकल एप में स्वच्छता संबंधी शिकायत निराकरण की जा रही है।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.