• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Khurai
  • An Unknown Vehicle Hit A Student Going To Take The Exam, Reached The Hospital After Getting The Information About The Accident

टक्कर मारी:परीक्षा देने जा रहे छात्र काे अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, दुर्घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुं

खुरई6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • जिसका परीक्षा केंद्र पठारी रोड स्थित शासकीय कन्या पुत्री शाला में है

पठारी रोड स्थित मुखर्जी वार्ड स्थित बगिया के पास दसवीं का पेपर देने जा रहे छात्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभिषेक पिता केशरी अहिरवार 17 साल निवासी सहोद्रा राय वार्ड नगर के शासकीय पं. केसी शर्मा उत्कृष्ट स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता है।

जिसका परीक्षा केंद्र पठारी रोड स्थित शासकीय कन्या पुत्री शाला में है। वह मंगलवार को संस्कृत विषय का पेपर देने के लिए अपने घर से बाइक लेकर निकला था। इसी दौरान परीक्षा केंद्र से कुछ ही दूरी पर अज्ञात वाहन ने छात्र को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसकी मां गुलाब बाई अहिरवार ने बताया कि उसका बेटा पेपर देने के लिए घर से निकला था, लेकिन पेपर नहीं दे पाया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे हैं।

खबरें और भी हैं...