भाजपा युवा मोर्चा हरीसिंह गौर मंडल के अध्यक्ष विकास केसरवानी के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर कमिश्नर कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। जिसमें उच्च शिक्षा विभाग सागर संभाग के एडी डॉ. जीएस रोहित को निलंबित करने की मांग की गई। डॉ. रोहित पर खरीदी में भ्रष्टाचार, महिला एवं अतिथि विद्वानों से अनुचित व्यवहार के आरोप हैं।
डॉ. रोहित ने महाविद्यालय में चौकीदारों के होने के बाद भी आउटसोर्स के गार्ड की रात में चौकीदारी के लिए ड्यूटी लगाई। शंभूनाथ दुबे की सीरियल किलर द्वारा रात्रि गश्त के दौरान हत्या की गई। इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए। महाविद्यालय में खेलकूद गतिविधियों के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं, जबकि छात्रों से प्रवेश के समय खेलकूद शुल्क 180 रुपए प्रति छात्र लिए जाते हैं, जिसका उपयोग वर्षों से छात्रहित में नहीं हुआ है। अगर डॉ. रोहित पर 10 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हरीसिंह गौर मंडल मोर्चा द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में संदर्भ चौरसिया, जय साहू, अमन गौतम, अरमान सिद्दीकी आदि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.