सागर के बंडा थाना परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले किसान की इलाज के दौरान शुक्रवार को भोपाल में मौत हो गई। घटनाक्रम में किसान आग की चपेट में आने से 25 प्रतिशत झुलसा था। उसे पहले बंडा स्वास्थ्य केंद्र और फिर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में भर्ती कराया गया था। जहां स्थिति बिगड़ने पर किसान शीतल रजक निवासी चौका को भोपाल रैफर किया गया। भोपाल में उपचार के दौरान शुक्रवार को किसान शीतल ने दमतोड़ दिया। किसान की मौत के बाद ग्राम चौका में रोष व्याप्त है। मामले में ग्राम में पुलिस बल तैनात किया गया है। बंडा थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि किसान की इलाज के दौरान भोपाल में मौत हो गई है। मामले में जांच की जा रही है।
दरअसल, किसान शीतल कुमार रजक उम्र 45 साल निवासी चौका ने 9 अगस्त को बंडा थाना परिसर में खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। पत्नी निशा रजक और बेटे ने पुलिस जवानों की मदद से आग बुझाकर किसान को अस्पताल में भर्ती कराया था। किसान का आरोप था कि उसने शंकर खाद बीज भंडार से कीटनाशक दवा खरीदी थी। खेत में लगी सोयाबीन की फसल में इल्ली और खरपतवार होने पर कीटनाशक दवा फसल में डाली। लेकिन दूसरे दिन फसल सूखने लगी और पीली पड़ गई। मामले में किसान ने 8 अगस्त को बंडा थाने में शिकायत की थी। लेकिन सुनवाई नहीं होने पर किसान शीतल ने दूसरे दिन 9 अगस्त को थाना परिसर में खुद को आग लगा ली थी। घटनाक्रम के एक दिन पहले किसान ने अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड करने का प्रयास भी किया था। लेकिन परिवार के लोगों ने बचा लिया था। मामले में एसडीओपी बंडा जांच कर रहे हैं।
कांग्रेस विधायक ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
किसान शीतल रजक की मौत पर बंडा विधानसभा से कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चौका निवासी किसान शीतल रजक की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं उन्हें अपने चरणों में जगह दें और परिवार को इतना बड़ा दुख सहन करने की शक्ति दें। साथ ही उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि किसान के परिवार को सहायता राशि दी जाए। शंकर खाद बीज भंडार दुकानदार द्वारा दी गई दवाई की जांच कर दुकानदार पर मामला दर्ज कर लाइसेंस निरस्त किया जाए। संबंधित लापरवाह पुलिस वालों पर तत्काल कार्रवाई कर हटाया जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.