पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए प्रवेश स्पेशल काउंसिलिंग 10 से 12 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए यूजी-पीजी की खाली सीटों का ब्यौरा विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। स्नातक और स्नातकोत्तर में कुल 535 सीटें खाली हैं। स्नातक में कुल 180 सीटें खाली हैं। इनमे अनारक्षित की 30, ईडब्ल्यूएस की 59, ओबीसी की 29, एससी की 21 और एसटी की 41 सीटें खाली हैं। जबकि स्नातकोत्तर में कुल 355 सीटें खाली हैं। इनमें अनारक्षित की 84, ईडब्ल्यूएस की 45, ओबीसी की 113, एससी की 76 और एसटी की 33 सीटें खाली हैं। हालांकि यह अलग-अलग पाठ्यक्रमों के हिसाब से हैं।
स्नातक: सीटों की कोर्सवार स्थिति
बीए में सबसे ज्यादा 94 सीटें खाली हैं। जबकि बीए बीएड में 1, बीएफए में 12, बीबीए में 4 बीएससी बायो में 35, बीएससी मैथ्स में 3, बीसीए में 8, बीफार्मा में 1, बीए-एलएलबी में 1 एवं बीजे में 21 सीटें खाली हैं।
स्नात्तकोत्तर: खाली सीटों की स्थिति
एआईएच में -9, मानव विज्ञान में 22, एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी में 5, बायोटेक्नोलॉजी में 19, एमबीए में 1, केमिस्ट्री एमएससी में 7, एमकॉम में 40, एमसीए में 13, क्रिमिनोलॉजी में 10, इकोनॉमिक्स में 1, एमएड में 40, फॉरेनसिक साइंस में 2, भूगोल ने 14, हिंदी में 22, एमजे में 12, लिंगस्टिक में 10, गणित में 7, म्यूजिक में 1, एमफार्मा में 12, दर्शनशास्त्र में 18, राजनीति विज्ञान में 1, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 1, मनोविज्ञान में 12, रूरल डेवलपमेंट में 21, संस्कृत में 12, समाजशास्त्र में 9, उर्दू में 8, जूलॉजी में 4, परफोर्मिंग आर्ट में 6 एवं एमएसडब्लू में 16 सीटें खाली हैं।
पॉजिटिव- आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए कोई उपलब्धि ला रहा है, उन्हें सफल बनाने के लिए आपको दृढ़ निश्चयी होकर काम करना है। कुछ ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य के पठन-पाठन में भी समय व्यतीत होगा। ने...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.