• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • DDO Should Not Share His Password With Anyone To Prevent Disturbances, Full Responsibility Will Be Considered Of The Concerned Withdrawal Disbursement Officer

देयक पारित:गड़बड़ी रोकने डीडीओ अपना पासवर्ड किसी से शेयर न करें, पूरी जवाबदारी संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी की मानी जाएगी

सागर11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • कुछ कोषालयों में आहरण संवितरण कार्यालय द्वारा पुनर्भुगतान कर अनियमित आहरण की सूचना मिली

जिला वरिष्ठ कोषालय अधिकारी दीपक जैन ने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) से कहा है कि अपना आईएफ एमआईएस से संबंधित पासवर्ड किसी भी अन्य अधिकारी-कर्मचारी से शेयर न करें। उन्होंने बताया कि कोषालय में वर्तमान में देयक पूर्णतः ऑनलाइन प्राप्त कर पारित किए जा रहे हैं।

कुछ कोषालयों में आहरण संवितरण कार्यालय द्वारा पुनर्भुगतान कर अनियमित आहरण की सूचना मिली है। आहरण संवितरण अधिकारी साथ ही ई-साईन प्रक्रिया के तहत भी पासवर्ड अन्य किसी अधिकारी, कर्मचारी से शेयर न करें। कोषालय में डीडीओ द्वारा अपने लॉगइन से ऑनलाइन देयक प्रस्तुत करने पर पूरी जवाबदारी संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी की मानी जाएगी। किसी भी प्रकार का भुगतान संबंधित हितग्राही के खाते में ही किया जाए ताकि अनियमित आहरण बाधित किया जा सके।

खबरें और भी हैं...