• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • E KYC Will Be Done For 18.36 Lakh People To Stop Black Marketing Of Ration, Monitoring The Transportation Of 10 Thousand Tonnes Of Food Grains

नई व्यवस्था:राशन की कालाबाजारी रोकने 18.36 लाख लोगों की होगी ई-केवाईसी, 10 हजार टन खाद्यान के परिवहन पर नजर

सागर11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • 48 घंटे में ट्रक चिट रिसीव न होने पर पूरे खाद्यान का होगा भौतिक सत्यापन, नई दुकानें बनेंगी

जिले में राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए खाद्य विभाग नए प्लान पर काम कर रहा है। इसके तहत जिले के 18 लाख 36 हजार 845 उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जाएगी। इसके साथ ही हर माह 935 राशन दुकानों को आवंटित होने वाले 10 हजार 59 टन खाद्यान के परिवहन की भी निगरानी की जाएगी।

मोबाइल सीडिंग से भी कालाबाजारी रोकने के प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही राशन दुकानों की जांच फिर से शुरू होगी। अभी बीच में अभियान चलाकर लगातार दुकानों की जांच की गई थी, इस दौरान कई दुकानों में गड़बड़ियां व राशन कम मिलने पर विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी, अब फिर से यह अभियान शुरू किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...