• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Forgetting Social Distancing For The Vaccine, People Were Queuing For Hours At The Centers, Only Disappointed When The Vaccines Were Over In The Afternoon.

टीके का टोटा:वैक्सीन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग भुलाकर केंद्रों पर घंटों तक कतार में लगे रहे लोग, दोपहर बाद टीके खत्म हुए तो निराशा ही हाथ लगी

सागर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सागर जिले में टीकाकरण 8 लाख के पार पहुंच चुका है। अफसर 100 फीसदी टीकाकरण के आंकड़े देखकर खुश हो रहे हैं। मंगलवार को भी 100 फीसदी टीकाकरण में 22 हजार 936 लोगों को कोविशील्ड के पहले और दूसरे डोज लगाए गए। लेकिन इस बीच केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर किसी को चिंता नहीं थी।

मंगलवार को हुए वैक्सीनेशन के दौरान जब भास्कर टीम चमेली चौक, रविशंकर स्कूल और मोराजी स्कूल स्थित केंद्रों पर पहुंची तो यहां वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी थीं। सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर 80 फीसदी लोगों ने तो मास्क भी नहीं पहना था।

तेज धूप में लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। रविशंकर स्कूल का आलम तो यह था कि यहां स्कूल भवन के बाहर सड़क तक लाइन लगी थी। लेकिन केंद्रों पर वैक्सीन के डोज सीमित थे। इसलिए दोपहर बाद केंद्रों पर वैक्सीन खत्म होने का संकट भी खड़ा हो गया।