पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। रोजाना 40 के आसपास नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। सागर में पिछले 24 घंटों में 48 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है। इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना के 6378 मरीज मिल चुके हैं। वहीं 158 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
लगातार बढ़ते संक्रमण के बाद भी बाजार में प्रशासन सख्त नजर नहीं आ रहा है। शाम के समय कटरा बाजार, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन परिसर के आसपास की दुकानों पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है। लोग भीड़ जमाकर खड़े हो रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीण अंचल में अभी भी लोग बगैर मॉस्क लगाए घूम रहे हैं। इस कारण कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है।
बुधवार को 56 केंद्रों पर हो रहा टीकाकरण
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाई गई है। जिले में इस समय 57 हजार वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं। सभी केंद्रों पर वैक्सीन भेज दी गई है। इसके बाद सुबह 9 बजे से टीकाकरण का कार्य जारी है। बुधवार को सीएचसी देवरी, पीएचसी गौरझामर, बरकोटी, महाराजपुर, बीना बारहा, रसैना, जैतपुर पिपरिया, मोकला, सिंगपुर, गोपालपुरा आदि 56 टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाए जा रहे हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी एसआर रोशन ने बताया जिले में पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है। 56 केंद्रों पर टीकाकरण जारी है। मंगलवार को 7933 लोगों को टीका लगाया गया था। वहीं जिले में अब तक करीब 1.74 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है। वहीं 14 हजार से अधिक लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है।
सागर में कोरोना की स्थिति
-6378 कोरोना मरीज जिले में अब तक मिले।
-158 लोगों की कोरोना से अब तक मौत।
-255 मरीज पिछले छह दिनों में आए सामने।
-56 केंद्रों पर जिले में हो रहा टीकाकरण।
-57 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज उपलब्ध।
पॉजिटिव - आपका संतुलित तथा सकारात्मक व्यवहार आपको किसी भी शुभ-अशुभ स्थिति में उचित सामंजस्य बनाकर रखने में मदद करेगा। स्थान परिवर्तन संबंधी योजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए समय अनुकूल है। नेगेटिव - इस...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.