पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पूर्व पुलिस अधीक्षक के नरम मिजाज के कारण जिले के कुछ पुलिस अधिकारी-कर्मचारियाें में सुस्ती छाने लगी थी। नए पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के आते हैं ऐसे लापरवाह पुलिस कर्मियाें के खिलाफ कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। चाेरी की घटना पर माैके पर न पहुंचने वाले कर्रापुर चाैकी प्रभारी रामसिया और एक आरक्षक काे एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। घटना दाे दिन पहले की है। रुसल्ला गांव के एक घर में घुसकर चाेर जेवर-नकदी ले गए थे। इस घटना काे लेकर कर्रापुर पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। जिस पर एसपी ने जिम्मेदार पुलिस कर्मियाें के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। दूसरा मामला सानाैधा थाने का है। यहां औचक निरीक्षण के दाैरान 11 पुलिसकर्मी गैर हाजिर मिले। इनमें से किसी काे पुलिस लाइन ताे किसी काे दूसरे थाने में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार रहली एसडीओपी अनुराग पांडेय ने बीती रात सानाैधा थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दाैरान 11 पुलिस कर्मी गैरहाजिर मिले। इन सभी की गैरहाजिरी डाल दी। पुलिस कर्मी वापसी कराने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगाते दिखे।पुलिस कर्मी अपडाउन वाले हैं। ड्यूटी के बाद मकरोनिया,बहेरिया,सागर आ गए थे। जब यह मामला एसपी सिंह के संज्ञान में आया ताे उन्हाेंने गैरहाजिर पुलिस कर्मियाें में किसी काे पुलिस लाइन ताे किसी का दूसरे थानाें में ट्रांसफर किया है। एएसआई बीपी अहिरवार को सुरखी, दयाशकंर श्रीवास्तव प्रधान आरक्षक को रक्षित केन्द्र,डेलन सिंह को चौकी बरोदिया,रामबाबू तिवारी को रक्षित केन्द्र, आरक्षक अखिलेश साहू व रमेश सेन काे राहतगढ़, लीलाधर को थाना खुरई शहर,अजय रजक को थाना खुरई ग्रामीण,देवेन्द्र अहिरवार को थाना मोतीनगर भेजा है।+
अवैध शराब, जुआ में लिप्त पुलिसकर्मी निशाने पर
शहर के कुछ थानाें में अवैध शराब व जुआ- सट्टा में पुलिस कर्मियाें की मिलीभगत हाेने की बात सामने आती रही है। आगे से बंद बार में पीछे की तरफ शराब पराेसी जा रही हैं। बाहर से आ रही अवैध शराब यहां खपाई जा रही है। दिखाने के लिए पुलिस कुछ केस बनाती भी है, लेकिन इसके पीछे बड़ा खेल चल रहा है। अवैध धंधाें में लिप्त पुलिस कर्मियाें पर भी पुलिस अधीक्षक की नजर है।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां आपको कई सुअवसर प्रदान करने वाली हैं। इनका भरपूर सम्मान करें। कहीं पूंजी निवेश करने के लिए सोच रहे हैं तो तुरंत कर दीजिए। भाइयों अथवा निकट संबंधी के साथ कुछ लाभकारी योजना...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.