लंबे इंतजार के बाद सागर में एक बार फिर मानसून के एक्टिव होने से मौसम बदला है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने से पिछले 3 दिनों से सागर जिले में आसमान में बादल छाए हुए हैं। इस दौरान कहीं रिमझिम तो कहीं रूक-रूककर झमाझम बारिश हो रही है।
गुरुवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। हवाएं चलने से वातावरण में ठंडक घुली है। पिछले 24 घंटों में सागर जिले में 133 मिमी बारिश हुई है। वहीं बारिश के इस सीजन में जिले में सबसे ज्यादा बारिश केसली ब्लाक में 561.9 मिमी हुई है। मौसम विभाग ने सागर जिले में गुरुवार को भी बारिश की संभावना जताई है।
खुरई में सबसे कम 2.3 तो केसली में 28 मिमी हुई बारिश
सागर जिले में तीन दिनों से रूक-रूककर अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में जिले में 133 मिमी यानी 5 इंच से अधिक बारिश हुई है। इस दौरान सबसे कम बारिश खुरई में 2.3 मिमी और सबसे ज्यादा केसली में 28.3 मिमी बारिश हुई है। इसके अलावा रहली में 23 मिमी, देवरी में 18 मिमी, गढ़ाकोटा में 17 मिमी, मालथौन में 12 मिमी, बीना में 10.2 मिमी, जैसीनगर में 8.4 मिमी, राहतगढ़ में 8 मिमी, सागर में 5.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
जिले में अब तक 286 मिमी औसत बारिश
बारिश के इस सीजन में जिले में 1 जून से अब तक 286.4 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष जिले में अब तक 275.91 मिमी औसत बारिश हुई थी। भू-अभिलेख के अनुसार 1 जून से अब तक सागर में 205.9 मिमी, जैसीनगर में 323.2 मिमी, राहतगढ में 192.2 मिमी, बीना में 215.2 मिमी, खुरई में 207.3 मिमी, मालथौन में 213 मिमी, बंडा में 94.5 मिमी, शाहगढ में 156.4 मिमी, गढ़ाकोटा में 340.4 मिमी, रहली में 469 मिमी, देवरी में 458.1 मिमी और केसली में 567.9 मिमी बारिश हो चुकी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.